सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Kota News: BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi, who reached Kota, verbally attacked Kharge

Kota News: कोटा पहुंचे भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, बताई इंडी गठबंधन की योजना; महाकुंभ को लेकर कही ये बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sun, 02 Mar 2025 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने महाकुंभ को लेकर विपक्ष के बयान पर उन्होंने इंडी गठबंधन पर हिंदू धर्म विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया। डिजिटल इंडिया की सफलता पर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का पहला डिजिटल ट्रांजेक्शन वाला देश बन गया है।

Kota News: BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi, who reached Kota, verbally attacked Kharge
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी रविवार को कोटा दौरे पर रहे। कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भाजपा के नेताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने डकनिया रोड पर आयोजित हुए भाजपा के विचार संगम कार्यक्रम में भी भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। अपने भाषण के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पहले शिक्षा नगरी कोटा की जमकर तारीफ की और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यकाल में लिए गए एतिहासिक निर्णयों का बखान किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जब से ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष बने हैं, उनकी उनके कार्यकाल में भारत की संसद में 35 ए खत्म हआ है, धारा 370 खत्म हुई है, नारी शक्ति वंदन अधिनियम आया है, साथ ही पुरानी संसद के साथ नई संसद भवन में भी प्रवेश हुआ है। भारत पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी लोकसभा अध्यक्ष के रहत हुए इतने बडे़-बडे़ काम भारत देश में हुआ है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


महाकुंभ को लेकर विपक्षी पाटियों द्वारा दिए गए बयान पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ये हमारे देश का दुर्भाग्य है, जिस महाकुंभ में देश के करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई विदेशों से कई उद्योगपति और विदेश के कई बडे़ नेता पहुंचे। उस महाकुंभ को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, लालू प्रसाद यादव, ममता बैनर्जी सहित इंडी गठबंधन के कई नेताओं ने गलत शब्द का प्रयोग किया है। इससे साफ पता लगता है कि इनके मन में देश को लेकर क्या भावना पनप रही है। ये सारी चीजे एक बड़ी योजना से प्रेरित हैं, क्योंकि इंडी गठबंधन के कई सहयोगी दक्षिण भारत में बड़ी कांफ्रेंस कर हिंदू धर्म और सनातन को मिटाने की योजना बना चुके है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुंभ में नहीं जाने के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दोहे की लाइन बोलते हुए कहा कि ‘सकल पदारथ है जग माही, कर्महीन नर पावत नाहीं’।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत विश्व में पहला डिजिटल ट्रासंजेक्शन देश बन गया
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पहले के भारत और आज के भारत में अंतर पर कहा कि पहले विदेशों में भारत के लोगों के बारे में कहा जाता था कि यहां के लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। किसी काम में माहिर नहीं है। ये लोग नई टेक्नाॅलाजी कैसे समझ पाएंगे। यहां तक कि पूर्व सरकार के वित्त मंत्री पी चित्तबरंम का भी बयान था कि डिजिटल सेक्टर में भारत कैसे आगे बढ़ पाएगा। इन सभी भ्रामकों को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूर कर दिया है। आज भारत विश्व में पहला डिजिटल ट्रासंजेक्शन देश बन गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते। जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम पड़ोसी नहीं बदल सकते, लेकिन उसका हैसियत में रखना सीखा सकते हैं।

पढ़ाई को लेकर कभी गलत विचार मन में नहीं लाना चाहिए
शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग छात्रों के सुसाइड पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश के प्रत्येक कोने से स्टूडेंट्स अपना भविष्य बनाने के लिए कोटा आते हैं। छात्रों को मानसिक तनाव से उभारने के लिए और उन्हें बेहतर पढ़ाई का माहौल देने के लिए राज्य सरकार, केन्द्र सरकार और यहां का प्रशासन बेहतर प्रयास कर रहा है। सुधांशु ने छात्रों से भी अपील की है कि पढ़ाई को लेकर कभी गलत विचार मन में नहीं लाना चाहिए। जीवन बहुत बड़ा है, नए जोश के साथ आगे बढ़ना चाहिए अगर आपके लिए एक रास्ता बंद हो गया है तो कई रास्ते खुले हैं, जहां पर आप अपनी मेहनत को निखार सकते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आज की युवा पीढ़ी इस नए अमृतकाल में 22 साल बाद अपने आपको अपनी मेहनत के दम पर एक अलग ही मुकाम पर देखेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed