{"_id":"67a97b90e8c2f7f0bc0706cf","slug":"kota-cm-attacks-congress-at-dhakad-samaj-national-convention-major-decisions-taken-in-farmers-interest-2025-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota: धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला, किसानों के हित में लिए बड़े फैसले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota: धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला, किसानों के हित में लिए बड़े फैसले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 10 Feb 2025 09:37 AM IST
विज्ञापन
सार
रविवार को धाकड़ समाज के 32वें राष्ट्रीय महाकुंभ अधिवेशन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित मध्यप्रदेश के मंत्री भी शामिल हुए। अधिवेशन में देशभर से 40 हजार से अधिक समाजजन मौजूद रहे।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोटा में रविवार को धाकड़ समाज का राष्ट्रीय महाकुंभ अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित मध्यप्रदेश के मंत्री भी शामिल हुए।
विज्ञापन

Trending Videos
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश के विभिन्न जिलों तक पानी पहुंचाने के लिए रामजल सेतु लिंक परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार को संकल्पबद्ध बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम शर्मा ने पेपर लीक मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कितने पेपर लीक हुए, यह सभी को पता है। गरीब मजदूर का बेटा कर्ज लेकर परीक्षा की तैयारी करता है, लेकिन पेपर लीक होने की खबर से उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। हमने पेपर लीक गिरोह पर सख्त कार्रवाई की है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था, जिसे हमारी सरकार खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि धाकड़ समाज अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने किसानों से कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए वैज्ञानिक खेती और तकनीकी नवाचार अपनाने का आह्वान किया। बिरला ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत हाड़ौती क्षेत्र से होनी चाहिए, जिससे राजस्थान के किसान देश को नई दिशा दे सकें।