{"_id":"67a883fe1bdae13fd509c9ba","slug":"kota-massive-turnout-for-walk-o-run-om-birla-waves-the-green-flag-winner-rewarded-with-parliament-visit-2025-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota: वॉक-ओ-रन में हजारों की संख्या में दौड़े लोग, ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी, विजेता को संसद भ्रमण का मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota: वॉक-ओ-रन में हजारों की संख्या में दौड़े लोग, ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी, विजेता को संसद भ्रमण का मौका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 09 Feb 2025 04:02 PM IST
विज्ञापन
सार
अपनी सेहत को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए आज कोटा में वॉक-ओ-रन का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के हजारों लोगों ने भाग लिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने विजेता को संसद भ्रमण करने का मौका देने की बात भी कही।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश का सबसे बड़ा हेल्थ एंड हैप्पीनेस इवेंट कोटा हार्डवाइज वॉक-ओ-रन रविवार को उम्मेद स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में शहरवासी स्टेडियम पहुंचे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने हजारों लोगों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ के लिए रवाना किया। इस वॉक-ओ-रन में 21, 10 और 6 किलोमीटर की दौड़ हुई, जो कि उम्मेद स्टेडियम से शुरू होकर, शहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से माला फाटक पहुंची।
विज्ञापन

Trending Videos
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरी झंडी दिखाने से पहले कहा कि सेहत और तंदुरुस्ती के लिए सभी को सुबह जल्दी उठकर योग और दौड़ करनी चाहिए और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि वॉक-ओ-रन का आयोजन कई सालों से कोटा में हो रहा है, जिसमें शहर के हजारों लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई और विजेता को दिल्ली संसद घुमाने और संसद की विशेष कार्रवाई देखने का भी मौका देने की बात कही।