सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Kota-Bundi rail projects Review: RUB work to start soon in Dara, modern facilities to be available at stations

कोटा-बूंदी रेल परियोजनाओं की समीक्षा: दरा में आरयूबी का काम जल्द शुरू, स्टेशनों पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Wed, 20 Aug 2025 05:14 PM IST
सार

Kota-Bundi rail projects Review: लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा कि यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त छाया, पीने का पानी, आरामदायक कुर्सियां, रीक्लाइनर, पंखे और एयर कूलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

विज्ञापन
Kota-Bundi rail projects Review: RUB work to start soon in Dara, modern facilities to be available at stations
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अधिकारियों संग की बैठक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने कोटा और न्यू कोटा (डकनिया) रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की जानकारी दी। स्पीकर बिरला ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक सुविधाएं मिल सकें।

Trending Videos

 
कोटा और न्यू कोटा स्टेशन पर तेजी से काम
अधिकारियों ने बताया कि न्यू कोटा रेलवे स्टेशन का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जिसे दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं कोटा रेलवे स्टेशन का काम मई-जून 2026 तक पूरा होने की संभावना है। बिरला ने कहा कि स्टेशनों पर फसाड़ लाइटिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही एप्रोच रोड चौड़ी करने और जाम की स्थिति से बचने के लिए प्रशासन से समन्वय करने के भी निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: अजमेर में ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार; 33 कार्ड, ज्वेलरी और कार बरामद
 
एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं पर जोर
स्पीकर बिरला ने कहा कि यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त छाया, पीने का पानी, आरामदायक कुर्सियां, रीक्लाइनर, पंखे और एयर कूलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को मजबूत करने पर भी बल दिया।
 
दरा में आरयूबी का काम जल्द होगा शुरू
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि दरा में रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) का टेंडर पूरा हो चुका है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा कोटा-श्योपुर रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने और बूंदी में एक अतिरिक्त गुड्स लाइन व शेड बनाने के भी निर्देश दिए गए।
 
जयपुर-पुणे एक्सप्रेस पर बड़ा प्रस्ताव
बिरला ने कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसी कड़ी में उन्होंने सप्ताह में दो दिन कोटा होकर गुजरने वाली जयपुर-पुणे एक्सप्रेस को सातों दिन संचालित करने का प्रस्ताव तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- Ajmer: कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर किया श्रमदान, दी श्रद्धांजलि
 
उच्च स्तरीय बैठक में मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
इस समीक्षा बैठक में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, रेलवे बोर्ड और कोटा मंडल के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सभी परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों को समयसीमा के भीतर काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed