Rajasthan: कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द होगा शुरू, 5 घंटे की दूरी सिर्फ 120 मिनट में होगी तय
राजस्थान में कोटपूतली-किशनगढ़ 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। करीब 6906 करोड़ रुपये की लागत वाली यह 181 किलोमीटर लंबी परियोजना दिसंबर से शुरू होने की संभावना है।
विस्तार
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल कोटपूतली-किशनगढ़ 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। यह एक्सप्रेसवे जल्द ही हकीकत बनने जा रहा है। वर्तमान में कोटपूतली से किशनगढ़ की 225 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद यह दूरी मात्र 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
इस मेगा परियोजना के लिए कुल 1679 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 6906 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक्सप्रेसवे नीमकाथाना के गांवड़ी से होकर गुजरेगा, जिसकी चौड़ाई लगभग 100 मीटर और ऊंचाई 15 फीट होगी। शुक्रवार को प्रशासनिक टीम ने खेतों में लैपटॉप की मदद से जांच-पड़ताल, निशान लगाना और नाप-जोख का कार्य शुरू कर दिया है। दिसंबर माह में निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना जताई जा रही है।
यह 181 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर किशनगढ़ के NH-48 और NH-448 से शुरू होकर कोटपूतली के पनियाला (NH-148B) तक जाएगा। यह परियोजना राज्य के बजट में घोषित 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवेज में से एक है।
ये भी पढ़ें: Udaipur Crime: सड़क हादसे के बाद भड़की भीड़ ने पुलिस पर बरसाए पत्थर, कई पुलिसकर्मी घायल; 29 लोग गिरफ्तार
यह नया राजमार्ग मकराना, रूपनगढ़, नांवा, कुचामन नगर, नीमकाथाना, कोटपूतली और पलसाना (खाटू, खंडेला) जैसे प्रमुख इलाकों को जोड़ेगा। इसके निर्माण से जयपुर, नीमकाथाना, सीकर, नागौर और अजमेर जिलों के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा समय को कम करेगा बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी नई गति प्रदान करेगा।