कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बासदयाल थाना क्षेत्र के ग्राम भूरी डूंगरी (बड़ागांव) में जमीन विवाद के चलते हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही मामला है जिसमें एक पक्ष ने अपने ही चचेरे भाइयों पर थार गाड़ी चढ़ाने और लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया था। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के दस से अधिक लोग घायल हुए थे।
जमीन के झगड़े से बढ़ा विवाद, हमला और तोड़फोड़
जानकारी के मुताबिक, घटना 21 अक्तूबर की है। पीड़ित प्रभुदयाल सैनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भाइयों के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही लीलाराम, बाबूलाल, ख्यालीराम, श्यामलाल, नेतराम और विक्रम समेत कई परिजन महिलाएं लेकर वहां पहुंचे और लाठी, दंताली व खाड़ा से हमला कर दिया। आरोप है कि ख्यालीराम ने थार गाड़ी उनके परिजन मनोज पर चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस अग्निकांड: बस क्यों बन गई थी 26 लोगों की चिता? FSL रिपोर्ट में सामने आई आग लगने की वजह, जानें...
पुलिस ने तीन को दबोचा, बाकी की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन और एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी दशरथ सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों श्यामलाल सैनी (30) पुत्र बाबूलाल, नेतराम सैनी (25) पुत्र बाबूलाल और विक्रम सैनी (25) पुत्र लीलाराम, सभी निवासी भूरी डूंगरी तन बड़ागांव को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गांव में तनाव, पुलिस की निगरानी बढ़ी
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि दोबारा हिंसक स्थिति न बन सके। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और हथियारों व गाड़ी के उपयोग से जुड़ी तकनीकी जांच भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- त्रासदी: खून से लथपथ शवों में खुद के बेटे को न पहचान पाया एंबुलेंस चालक, घर पहुंचा तो खिसकी पैरों तले जमीन