{"_id":"68fb6e00d41fd85db8003b26","slug":"video-amatha-ma-altarasauda-kakashha-btha-pasa-kharaca-karaka-naja-satara-para-maraja-na-karaii-jaca-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमेठी में अल्ट्रासाउंड कक्ष बंद, पैसे खर्च करके निजी सेंटरों पर मरीजों ने कराई जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी में अल्ट्रासाउंड कक्ष बंद, पैसे खर्च करके निजी सेंटरों पर मरीजों ने कराई जांच
यूपी में अमेठी के जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा शुक्रवार को बंद रही। इससे मरीजों को निजी सेंटरों पर जाना पड़ा। उन्हें 700 से एक हजार रुपये तक देकर बाहर जांच करानी पड़ी। जांच नहीं होने से गर्भवती संग अन्य मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
जिला अस्पताल की ओपीडी में औसत प्रतिदिन 1000 से 1400 मरीज पहुंचते हैं। इनमें से करीब 50 से 60 मरीजों को प्रतिदिन चिकित्सक अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देते हैं। इसके अलावा 20 से 30 गर्भवती भी जांच कराने पहुंचती हैं। बृहस्पतिवार को अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटका रहा। विभाग में जांच कराने वाले मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा। इमरजेंसी वाले मरीजों को निजी सेंटरों पर जाकर अधिक पैसा खर्च करके अल्ट्रासाउंड जांच करानी पड़ी। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सैयद मोहम्मद फैसल की नियमित तैनाती के बावजूद भी अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पा रही है।
देवार देवकली गांव निवासी हरिश्चंद्र ने बताया कि गर्भवती पत्नी रीता की अल्ट्रासाउंड जांच करानी है। कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं। जब आते हैं तब ताला बंद मिलता है। चिकित्सक गायब रहते हैं। बाहर जांच के लिए 700 रुपये देने पड़ते हैं। अमेठी के महमदपुर निवासी नेहा ने बताया कि सुबह 8 बजे जिला अस्पताल में आ गए थे। अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पा रही है। साथ ही महिला चिकित्सक के यहां भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बाद में आने वाले लोग पहले दिखाकर चले जा रहे हैं।
मटेरा भनियापुर विनीता शुक्ला ने बताया कि सुबह 9 बजे से आकर लाइन में चिकित्सक को दिखाने के लिए लगे हैं। यहां अभी तक नंबर नहीं आया। अल्ट्रासाउंड जांच करानी है, वहां ताला लटका हुआ है। कुढ़ा गांव निवासी श्याम शुक्ल ने बताया कि अपनी पत्नी मंदाकिनी शुक्ला की अल्ट्रासाउंड जांच कराने के साथ चिकित्सक को भी दिखाना था। अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पाई। अभी चिकित्सक के यहां नंबर ही नहीं आया। मरीजों संग तीमारदारों में अव्यवस्थाओं के प्रति गुस्सा दिखा।
जिले में रेडियोलॉजिस्ट की नियमित तैनाती के बावजूद भी अमेठी सीएचसी पर तैनात सोनोलॉजिस्ट डॉ. आलोक तिवारी को सोमवार और बुधवार जिला अस्पताल से संबंद्ध किया गया है। जो निर्धारित दिनों में जिला अस्पताल पहुंचकर गर्भवतियों की जांच करते हैं। ऐसे में सीएचसी पर दो दिन अल्ट्रासाउंड बाधित रहता है। वहां मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट शुक्रवार और शनिवार दो दिन के अवकाश पर हैं। वहीं रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सैयद मोहम्मद फैसल ने बताया कि वह दो दिन अवकाश पर हैं। सोमवार को डॉ. आलोक तिवारी जांच करेंगे। मंगलवार को वह मिलेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।