कोटपूतली-बहरोड़ जिले के थाना प्रागपुरा पुलिस ने अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में की गई।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता ने 14 सितंबर 2025 को प्रागपुरा थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें दो युवकों पर उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, जयपुर से मिले निर्देशों के तहत वांछित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली वैभव शर्मा के निर्देशन में तथा व्रत्ताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत के सुपरविजन और प्रागपुरा थानाधिकारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम में पुलिसकर्मी रामभरोश, पुरण मल, रामजीलाल, श्रीराम, रितेश एवं भींवाराम को शामिल किया गया। गठित टीम ने लगातार प्रयास करते हुए मुखबिरों की सूचना एवं तकनीकी साधनों की मदद से दोनों आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- Anta bypoll: नरेश मीणा संग प्रहलाद के पोस्टर से सियासी हलचल तेज, गुंजल बोले- मैं कांग्रेस उम्मीदवार के साथ हूं
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मालीराम गुर्जर (24) पुत्र भैरूराम निवासी रावतो की ढाणी, तन टोरड़ा ब्राह्मणान, जिला कोटपुतली-बहरोड़ एवं मनीष गुर्जर (22) पुत्र धूनाराम निवासी चोलावा रूपपुरा, थाना प्रागपुरा, जिला कोटपुतली-बहरोड़ के रूप में हुई है।
थानाधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा घटना से संबंधित अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Politics: ‘वे गुजरात भी गए थे, क्या जादू चला? अब बिहार से नया सर्टिफिकेट लेकर लौटेंगे’, गहलोत पर शेखावत का तंज