Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Ambala News
›
two young men wearing helmets set fire to an e-rickshaw, bike and bicycle parked outside a house In Ambala
{"_id":"68fb6e48d4a98405be0f0fea","slug":"video-two-young-men-wearing-helmets-set-fire-to-an-e-rickshaw-bike-and-bicycle-parked-outside-a-house-in-ambala-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला में हेलमेट डालकर आए दो युवकों ने घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा, बाइक व साइकिल को लगाई आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला में हेलमेट डालकर आए दो युवकों ने घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा, बाइक व साइकिल को लगाई आग
कैंट के गणेश विहार में वीरवार रात 3 बजकर 15 मिनट पर हेलमेट डालकर आए दो युवकों ने एक घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा, बाइक व साइकिल को आग लगा दी। आग के गुबार के साथ फैले धुएं को देखकर बाहर आए परिजनों ने शोर मचाया। देखते ही देखते इलाके के लोगों का जमावड़ा लग गया। पीड़ित परिवार ने जब सीसीटीवी खंगाला तो पता चला कि दो युवक हाथ में पेट्रोल का पांच लीटर का कैन लेकर आए। छिड़काव करने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।
हालांकि भागते हुए आरोपियों के पैर भी आग की चपेट में आ गए थे। लेकिन वह मौके से भागने में कामयाब हो गए। करधान चौकी पुलिस से आए जांच अधिकारी सूबे सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। अज्ञात पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फुटेज कब्जे में लेकर गहनता से जांच की जा रही है।
पीड़ित महिला ज्योति व उनके पति प्रवीण का कहना है कि वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजर बसर करता है। रोजाना की तरह वीरवार को घर आकर ई-रिक्शा खड़ा कर दिया था। सुबह आग की लपटों के साथ धुआं निकला तो आग का पता चला। आनन-फानन में आग को बुझाया गया। उनकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है। कोई जानकारी नहीं है कि किसी ने आखिर किस मकसद से आग लगाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।