राजस्थान: सीकर में पुलिया से नीचे गिरी कार, मौके पर ही पांच लोगों की मौत
सीकर से जयपुर की जा रही कार जब पुलिया से नीचे गिरी, तो आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य संभाला। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार पांच लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकाला।

विस्तार
राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के रींगस क्षेत्र में शनिवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक कार पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, हादसा बावड़ी ठिकरिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पुलिया पर हुआ। सीकर से जयपुर की जा रही कार जब पुलिया से नीचे गिरी, तो आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य संभाला। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार पांच लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकाला। गंभीर हालत में सभी को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।

Rajasthan | At least five people died in a road accident near Reengus on National Highway 52 in Sikar district.
— ANI (@ANI) September 18, 2021
हादसे में जान गंवाने वालों में बावड़ी ठीकरिया जिला सीकर की रहने वाली प्रभाती लाल जाट (28 साल) और सेवद बड़ी जिला सीकर की रहने वाली हरिराम जाट (30 साल) शामिल हैं। घायल सुनील जाट ( 25) निवासी शिव नगर सीकर का इलाज जयपुर में जारी है। बाकी तीन मृतकों की शिनाख्त अभी पुलिस की ओर से की जा रही है। जिस कार से हादसा हुआ वह बीकानेर में पंजीकृत है।