{"_id":"616e65dde05fee6fcf3c4c7c","slug":"rajasthan-congress-mla-reached-police-station-to-release-relative-said-everyone-drinks","type":"story","status":"publish","title_hn":"दारू पार्टी पर महिला विधायक बोलीं: 'थोड़ी सी ही तो पी है, क्या हुआ..सबके बच्चे पीते हैं'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दारू पार्टी पर महिला विधायक बोलीं: 'थोड़ी सी ही तो पी है, क्या हुआ..सबके बच्चे पीते हैं'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 19 Oct 2021 11:59 AM IST
विज्ञापन
सार
पहले विधायक पति ने पुलिस को फोन किया। पुलिस के न मानने पर विधायक थाने पहुंच गईं और जमीन पर ही बैठ गईं।

पुलिस थाने में ही जमीन पर बैठ गईं विधायक
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान के जोधपुर में एक महिला विधायक के रिश्तेदार का शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण चालान कट गया। जब यह बात विधायक तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस को फोनकर उसे छोड़ने की बात कही। पुलिसकर्मी नहीं माने तो वह अपने पति के साथ थाने पहुंच गईं और बोलीं- सबके बच्चे पीते हैं, क्या हुआ इसने भी थोड़ी पी ली तो? इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक हैं मीना कंवर
मामला जोधपुर के रातानाड़ा थाना इलाके का है। शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर के रिश्तेदार का देर रात शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण चालान कट गया, पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आई। जब यह बात महिला विधायक को पता चली तो पहले तो उनके पति ने पुलिस को फोन कर रिश्तेदार को छोड़ने को कहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाने में जमीन पर बैठ गईं विधायक
पुलिस के मना करने पर विधायक मीना कंवर अपने पति के साथ सीधे थाने पहुंच गईं और अपना परिचय दिया। इसके बाद भी पुलिस ने रिश्तेदार को नहीं छोड़ा तो वह जमीन पर ही बैठ गईं। पुलिस ने इसका पूरा वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि वीडियो को लेकर भी उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकी दी।