सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajasthan News: Two terrorists injured in the Ludhiana encounter have a Rajasthan connection.

Rajasthan News: लुधियाना एनकाउंटर में घायल दो आतंकी राजस्थान के, लॉरेंस गैंग से जुड़े मॉड्यूल का हैं हिस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 21 Nov 2025 10:32 PM IST
सार

दोनों आतंकियों पर लॉरेंस गैंग से जुड़े होने और सलमान खान के घर फायरिंग मॉड्यूल से कनेक्शन होने की बात सामने आई है। पुलिस ने उनसे हथियार, ग्रेनेड और कारतूस बरामद किए हैं।

विज्ञापन
Rajasthan News: Two terrorists injured in the Ludhiana encounter have a Rajasthan connection.
मुठभेड़ में घायल आतंकी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के लुधियाना में हुए दो आतंकियों के एनकाउंटर का कनेक्शन राजस्थान से है। एनकाउंटर में घायल हुए दोनों आतंकी राजस्थान के रहने वाले हैं। इनमें से एक श्रीगंगानगर जिले का रहने वाला है। दोनों आतंकियों का पाकिस्तान-स्थित हैंडलर जसवीर उर्फ चौधरी से लिंक था। दोनों को पंजाब में ग्रेनेड हमला करने के लिए भेजा गया था।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


शुक्रवार शाम को लुधियाना में कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। कमिश्नर ने बताया पकड़े गए आतंकी लॉरेंस गैंग से जुड़े मॉड्यूल का हिस्सा हैं और एक आतंकी का लिंक सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले से भी है। उनकी योजना सरकारी इमारतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ग्रेनेड फेंककर राज्य में तनाव फैलाने की थी। एनकाउंटर में घायल दोनों आतंकियों का इलाज अस्पताल के वार्ड में ताला लगाकर कराया जा रहा है।

बता दें कि गुरुवार को लुधियाना में दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर लाडोवाल टोल के पास पुलिस ने PAK समर्थित टेरर मॉड्यूल के दो आतंकियों का एनकाउंटर किया था, जिसमें दोनों घायल हुए। एनकाउंटर के दौरान एक को पांच गोलियां और दूसरे को 2 गोलियां लगीं। हालांकि दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

राजस्थान पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एनकाउंटर में घायल हुआ आतंकी रामलाल (25) श्रीगंगानगर जिले के गांव ताखरावाली का रहने वाला है। रामलाल गांव में माता का पुजारी है और माता के मंदिर में सेवा करता है। कुछ दिन पहले रामलाल गांव ताखरावाली के अमित नाम के युवक को पंजाब के लुधियाना में शमशेर नाम के शख्स से पैसे लेने की बात कहकर लेकर गया था। अमित गांव में कार ड्राइवर है और गाड़ी चलाता है।

पुलिस द्वारा अमित के घर से कार जब्त करने की बात सामने आई है, जबकि वह खुद फरार है। घायल रामलाल और फरार हुए अमित का कोई क्राइम रिकार्ड पुलिस के पास नहीं है। फिलहाल पुलिस अमित की तलाश में जुट गई है और आस-पास के लोगों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस इस बारे में अमित और रामलाल के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार अमित और रामलाल लुधियाना के होटल में दो दिन तक रुके थे। इस दौरान रामलाल की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें से अमित बचकर भाग निकला और कार लेकर गांव आ गया, जबकि रामलाल एनकाउंटर में घायल हो गया। रामलाल को दो गोलियां लगी हैं। वहीं दूसरे आतंकी दीपक उर्फ दीपू को पांच गोलियां लगी हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट रूप से यह पता नहीं चल पाया कि दीपू राजस्थान के किस शहर का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में 33 IFS अफसरों के तबादले, आदेश न मानने पर PCCF शिखा मेहरा पर गिरी गाज

पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे लुधियाना में हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने आए थे। आरोपियों पर BNS और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गईं, साथ ही अवैध हथियार रखने, हमले की तैयारी और वारदात में शामिल होने के आरोप भी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाइना मेड ग्रेनेड, पांच पिस्टल और 50 से ज्यादा कारतूस बरामद किए। जांच में उनका लॉरेंस गैंग से कनेक्शन भी सामने आया।

इससे पहले लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर तीन आरोपियों फिरोजपुर के शमशेर सिंह, हरियाणा के अजय और बिहार के हर्ष कुमार ओझा को गिरफ्तार कर इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। वहीं इस मामले में श्रीगंगानगर एसपी अमृता दुहन का कहना है- जिले के ताखरांवाली गांव के एक युवक का नाम आतंकी माड्यूल में आने की जानकारी मिली है। युवक के खिलाफ 2022 में मारपीट का एक केस दर्ज हुआ था। इस संबंध में आगे और जांच की जा रही है। हमारी टीम लुधियाना जाकर सभी तथ्य जुटाएगी। इसके बाद ही अधिकृत तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed