सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News ›   Asian Legends League BCB did not allow Bangladeshi cricketers to play match was won by Asian stars

Asian Legends League: BCB ने नहीं दी बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को खेलने की मंजूरी, एशियन स्टार्स के नाम हुआ मैच

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 10 Mar 2025 10:16 PM IST
सार

एशियन लीजेंड्स लीग का पहला दिन संपन्न हुआ। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अंतिम समय में बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को खेलने की मंजूरी नहीं दी। ऐसे में लीग का पहला मैच एशियन स्टार्स के नाम हुआ।

विज्ञापन
Asian Legends League BCB did not allow Bangladeshi cricketers to play match was won by Asian stars
एशियन स्टार्स के नाम हुआ मैच - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चकाचौंध स्टेडियम, चौकों-छक्कों की गूंज और क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह के बीच अंतर्राष्ट्रीय लीग एशियन लीजेंड्स लीग के पहले दिन की शुरुआत हुई। लंबे समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का राजसमंद जिले के नाथद्वारा में मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर का भव्य आरंभ हुआ। 10 मार्च को लीग के पहले दिन अफगानिस्तान पठान्स और एशियन स्टार्स के बीच शानदार टक्कर हुई।

Trending Videos


मैच की शुरुआत के साथ अफगानिस्तान पठान्स ने एशियन स्टार्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई, जिसमें अफगानिस्तान पठान्स की टीम में असगर अफगान (कप्तान/विकेटकीपर), अशरफ पठान, अयान खान, खालिद खतीब, गुरप्रीत, मौसिब खान, महबूब आलम, फर्मान अहमद, शोएब खान, असद पठान और सहजाद खान पठान शामिल थे। वहीं, एशियन स्टार्स ने दिलशान मुनावेड़ा, कश्यप प्रजापति, मेहरान खान (कप्तान), स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), ऋषि धवन, राघव धवन, अंकित नरवाल, पवन सुयाल, ईश्वर पांडे, टीनू कुंडू और सरुल कंवर के साथ मैदान में उतरने का निर्णय लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एशियन स्टार्स में अंत में छह विकेट की बढ़त के साथ एशियन लिजेंड्स लीग के पहले मैच को जीता। वहीं, अफ़ग़ानिस्तान से मेहरान ख़ान 109 रनों के साथ मेन ऑफ़ द मैच रहे। साथ ही एशियन स्टार्स के पवन सुयाल ने पहले ओवर में दो विकेट कर मैच को रोमांचित किया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक बयान के कारण रद्द हुआ दिन का दूसरा मैच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए किसी भी खिलाड़ी या अधिकारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनोसी) जारी नहीं किया है। इस टूर्नामेंट को मान्य नहीं मानते हुए अनुबंधित या संबद्ध खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों और अधिकारियों से एशियन लीजेंड्स लीग में भाग न लेने को कहा और साथ ही बीसीबी ने सभी बांग्लादेशी प्लेयर्स को आदेश के निर्देश का उल्लंघन न करने और करने पर उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।

इस अंतिम समय में रखी गई शर्त से निराश
इस दौरान लीग के सीईओ महावीर प्रसाद शर्मा, लीग आयोजक रवि कुमार यादव ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लीग के पहले दिन ही सभी खिलाड़ियों को एक पत्र भेजा, जिसके अंतर्गत उन्हें एएलएल में खेलने की मंजूरी नहीं दी गई। साथ जी कहा कि कोई भी प्लेयर बीसीसीआई की मंजूरी के बिना नहीं खेल सकते। लीग प्रबंधन इस अंतिम समय में रखी गई शर्त से निराश है, जिसे पहले कभी नहीं मांगा गया था और हमारी राय में, यह आवश्यक भी नहीं है। खासकर उन सेवानिवृत्त दिग्गज खिलाड़ियों के लिए जो अब अपने देश का सक्रिय रूप से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed