Rajsamand: मार्बल व्यापारी के घर लाखों रुपये और सोने-चांदी के आभूषण की चोरी, महाकुंभ स्नान करने गया था परिवार
मार्बल व्यापारी के घर से लाखों रुपये और सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की घटना हुई है। मार्बल व्यापारी परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने गया था।
विस्तार
राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरियों और लूट की घटना से लोगों में खासा रोष व्याप्त हे। वहीं, केलवा थाना क्षेत्र के अंबामाता के पास स्थित बंटी पुत्र हीरालाल पालीवाल जो 16 फरवरी को पूरे परिवार के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के लिए गए थे, जिस पर रविवार को घर आने पर चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
मार्बल व्यापारी बंटी पालीवाल ने बताया कि 20 फरवरी को उनको खेत पर काम करने वाले बंशीलाल का फोन आया कि आप के यहां पर चोरी हुई है। इस पर परिवारजन रविवार को आकर देखा तो घर में पांच कमरों के लॉक तोड़कर कमरे में रखी अलमारियों और बेड आदि को तोड़कर सामान बिखरा हुआ था। इस पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। वहीं, मार्बल व्यापारी ने बताया कि चोरों के द्वारा सोने के दो मंगलसूत्र, तीन चेन, चूड़ियां, सोने का कंदौरा, कान की बालियां आदि पांच बच्चियों के सोने और चांदी के गहनों के साथ लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। साथ में घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर भी लेकर चले गए।
अभी तक पूरे सोने चांदी और रुपयों की जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, बड़ी मात्रा में सामान चोरी की घटना बताई जा रही है। केलवा थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरियों के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं, पूर्व में हुई लूट की घटनाओं का भी पुलिस के द्वारा खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने केलवा थाना का घेराव कर थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर सात दिन में लूट की घटनाओं का खुलासा करने की मांग की गई थी। उन घटनाओं पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस से ग्रामीणों का विश्वास उठाता जा रहा है।
अब तक हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदातें
-
बीते साल 15 दिसंबर 2024 को देवपुरा उप सरपंच प्रतापलाल तेली के माताजी भूरी बाई की रास्ते में आते समय चोर दो तोले की सोने की नथ छीनकर भाग गए।
-
दो जनवरी 2025 को देवपुरा निवासी नोजी बाई पुरबिया खेत पर काम कर रही थी। ऐसे में सोने की नथ को चोर छीनकर भाग गए।
-
केलवा थाने के सामने श्री मातेश्वरी इंजीनियरिंग एवं जोधपुर ट्रॉली से लाखों रुपये के वेल्डिंग रोड, पीतल, कॉपर के तार समेत कई इलेक्ट्रिक उपकरण चोर चुरा ले गए।
-
31 जनवरी 2025 को श्री नाकोड़ा मार्बल से कीमती सामान ट्रांसफार्मर के कॉपर तेल चुराकर चोर भाग गए। वहीं, जाग होने पर चोर अपनी बाइक के साथ मोबाइल छोड़कर भाग गए।
-
तीन फरवरी को भामाशाह तनसुख बोहरा की माइंस पर ट्रांसफार्मर, तांबे को करीब चार लाख का सामान चोरी कर ले गए।
-
चार फरवरी को देवपुरा बस स्टैंड पर मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर ले गए।