{"_id":"67c69183467f6a051406e5d2","slug":"rajsamand-massive-fire-in-rd-mines-lift-smoke-visible-from-15-20-km-firefighting-teams-struggle-to-control-2025-03-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: आरडी माइंस की लिफ्ट में लगी आग, 15-20 किमी दूर तक दिखा धुआं, दमकल टीमें काबू पाने में जुटीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: आरडी माइंस की लिफ्ट में लगी आग, 15-20 किमी दूर तक दिखा धुआं, दमकल टीमें काबू पाने में जुटीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 04 Mar 2025 11:07 AM IST
सार
रेलमगरा थाना क्षेत्र के दरीबा में आरडी माइंस की लिफ्ट में आज सवेरे अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी होगी। गनीमत रही कि लिफ्ट में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में रेलमगरा थाना क्षेत्र में दरीबा स्थित आरडी माइंस की लिफ्ट में मंगलवार अल सुबह अचानक आग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना सामने आया है। आग के बाद माल निकासी व लोगों के आवाजाही वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया। फिलहाल मौके पर आग बुझाने में दमकलकर्मी व माइंस प्रबंधन से जुड़े कार्मिक व अधिकारी मौके पर डटे व जुटे हुए हैं।
Trending Videos
रेलमगरा थाना प्रभारी सोनाली शर्मा ने बताया कि दरीबा स्थित आरडी माइंस में सुबह की शिफ्ट में जब लोगों की आवाजाही हुई, तभी संभवतया शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लगने से लिफ्ट की केबलों ने आग पकड़ ली, जिससे दूर दूर तक आग का धुआं देखा गया। गनीमत रही कि उस वक्त लिफ्ट में कोई नहीं था और कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर जिंक प्रबंधन की तीन दमकल मौके पर पहुंची, मगर फिर भी आग नियंत्रित नहीं हुई। इसके बाद राजसमंद नगर परिषद से भी दमकल बुलाई गई लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलमगरा थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन से जुड़े तमाम सुरक्षा कार्मिक व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लगी, जिस पर काफी हद तक आग को काबू कर लिया गया, मगर फिर भी करीब तीन घंटे बाद दस बजे तक भी आग लग रही है। मौके पर दमकलकर्मी व अन्य सुरक्षाकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है आग में लिफ्ट की सारी केबलें जल गई और उसके पार्ट्स भी काफी डेमेज हो चुके हैं। अब आग पूरी तरह नियंत्रित होने के बाद ही आग से हुए नुकसान की वास्तविक स्थित साफ हो पााएगी। फिलहाल लिफ्ट के भवन में जाना ही लोगों के लिए बड़ा जोखिम भरा है। इस कारण वहां कोई नहीं पहुंच पा रहा है।
लिफ्ट ऊंची होने से नहीं पहुंच रहा पानी
बताया जा रहा है कि अंडरग्राउंड माइंस में आवाजाही की लिफ्ट भूतल से करीब 12 मीटर से ज्यादा ऊंची लिफ्ट है, जहां पर दमकल के पानी का फव्वारा नहीं पहुंच पा रहा था। इस कारण तत्काल आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिर भी मौके पर तमाम सुरक्षाकर्मी व फायर निरोधक दल के कार्मिक डटे हुए हैं। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दरीबा की लिफ्ट उठता धुआं 15 से 20 किमी. दूर से भी दिखाई दे रहा था।