{"_id":"67d2aed3606b583be70495fe","slug":"rajsamand-news-only-light-of-house-got-consumed-by-drugs-young-man-died-due-to-excessive-intoxication-2025-03-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: नशा लील गया घर का इकलौता 'चिराग', अत्यधिक नशे से हुई युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: नशा लील गया घर का इकलौता 'चिराग', अत्यधिक नशे से हुई युवक की मौत
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 13 Mar 2025 03:39 PM IST
सार
राजसमंद जिले के नाथद्वारा से होली पर एक दुखद खबर सामने आई है। घर का इकलौता बेटा नशा लील गया। इस दौरान अत्यधिक नशे के सेवन के चलते युवक की मौत हो गई।
विज्ञापन
मृतक को ले जाते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद के नाथद्वारा में गौरव पथ के समीप बनास नदी में बुधवार देर शाम एक युवक की तीन दिन पुरानी लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीनाथजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाथद्वारा मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान बिजलाई हाल यादव मोहल्ला निवासी निलेश जोशी पुत्र रामकिशोर जोशी के रूप में हुई। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Trending Videos
पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मौका मुआयना किया और घटना स्थल से नशे की गोलियां व एक इंजेक्शन बरामद किया है। शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि सम्भवतः नशे की ओवर डोज के चलते युवक की जान गई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने IIFA पर विपक्ष के आरोपों को बताया निराधार, कहा- इससे पर्यटन के नए अवसर खुले हैं
बता दें कि नीलेश अपने घर का इकलौता चिराग था। बुजुर्ग पिता के बुढ़ापे का एक मात्र सहारा था। लेकिन नशे की लत ने पूरा घर बर्बाद कर दिया। नगर के युवाओ में बढ़ती नशे की आदत से लोग परेशान हैं। नगर में इन युवाओं को आसानी से नशा मिल जाने से दिन-ब-दिन नशेड़ियों की तादात बढ़ती जा रही है। संभ्रांत और शिक्षित परिवारों के युवा भी तेजी से इसका शिकार बनते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नानी गांव में होली पर पसरा मातम, सीवरेज के गंदे पानी में तैरता मिला बुजुर्ग का शव