{"_id":"67d583771a5317a79f0fe1e9","slug":"rajsamand-news-panther-seriously-injured-by-buffalo-attack-2025-03-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: बछड़े को बचाने के लिए पैंथर से भिड़ी भैंस, सींग मारकर किया निढाल, इलाज के लिए भेजा गया उदयपुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: बछड़े को बचाने के लिए पैंथर से भिड़ी भैंस, सींग मारकर किया निढाल, इलाज के लिए भेजा गया उदयपुर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 15 Mar 2025 07:11 PM IST
सार
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, ट्रेंकूलाइज कर पैंथर को राजसमंद के पशु चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
विज्ञापन
पैंथर को रेस्क्यू करती वन विभाग की टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिले के साकरोदा पंचायत के तारोट गांव में स्थित खेत में शनिवार को पैंथर गंभीर घायल मिला, जो उठ भी नहीं पा रहा था। ग्रामवासी बोले कि पैंथर ने भैंस के बछड़े पर हमला करने की कोशिश की, तो भैंस ने बचाव करते हुए सींग मारते हुए घायल कर दिया, जिससे पैंथर का एक पैर फैक्चर हो गया, जबकि सिर में गंभीर चोट है।
Trending Videos
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर घायल पैंथर को उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क भिजवा दिया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी लादूलाल शर्मा का कहना है कि पैंथर गंभीर घायल होने से उदयपुर रेफर किया गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी लादूलाल शर्मा ने बताया कि तारोट गांव में पैंथर के घायल होने की सूचना पर मिली। इस पर वन विभाग से पन्नालाल कुमावत, सुरेंद्र सिंह, किशन गायरी और घनश्याम पूर्बिया पिंजरे के साथ मौके पर पहुंच गए। पैंथर को देखने के लिए तारोट, बंशावलियो का गुड़ा, साकरोदा, पुनावली से बड़ी तादाद में ग्रामीणों का मजमा लग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल पैंथर को ट्रेंकूलाइज कर बेहोश किया
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को दूर करने के बाद घायल पैंथर को ट्रेंकूलाइज कर बेहोश किया। फिर ग्रामीणों की मदद से घायल पैंथर को पिंजरे में रखा और तत्काल राजसमंद के पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पशु चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। नर पैंथर के सिर और पैर में गंभीर चोट के निशान होने पर उसे तत्काल उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क भिजवा दिया, जहां उसका उपचार जारी है। वन विभाग की टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना करते हुए ग्रामवासियों से आवश्यक जानकारी ली गई, तो प्रथम दृष्टया पैंथर ने भैंस के बछड़े पर हमला करने की कोशिश की होगी, जिस पर गुस्साई भैंस ने सिंग मार दिया और वह गंभीर घायल हो गया। सिर व पैर में चोट के गंभीर जख्म है। हो सकता है भैंस के हमले से ही गंभीर घायल हुआ हो और अन्य कारण भी हो सकता है। वास्तविकता तो पशु चिकित्सकों की जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।
घायल पैंथर आस पास मवेशियों का जमघट
खेत में दहाड़ते घायल पैंथर के आस पास गाय व भैंसो का जमघट लगा हुआ था। दहाड़ सुनकर व मवेशियों का जमघट देख पशुपालक पास गया, तो पैंथर दिखाई दिया। पैंथर के होने की सूचना आग की तरह फैली और कई ग्रामीण पैंथर को देखने के लिए पहुंच गए। लोगों न फोटो खींचने, सेल्फी लेने में जुटे रहे। ग्रामीणों ने गाय व भैंसों को दूर हटाया, लेकिन काफी लोगों के एकत्रित होने से पैंथर काफी घबरा गया।
पैंथर गंभीर घायल, इलाज जारी
तारोट में गंभीर घायल मिले पैंथर के सिर व पैर में प्रथम दृष्टया चोट के निशान है। ग्रामीण भैंस के सींग मारने से पैंथर घायल होना बता रहे हैं, मगर वास्तविकता तो पशु चिकित्सकों की जांच पूरी होने पर ही सामने आ पाएगी। विभागीय टीम ने ट्रेंकूलाइज के बाद पैंथर को राजसमंद लाए और प्राथमिक उपचार कर उदयपुर बायोलोजिकल पार्क भिजवाया है।