{"_id":"67bdf8eceb342f3ecd0b336e","slug":"rajsamand-trailer-went-out-of-control-due-to-brake-failure-hit-four-vehicles-including-bus-2025-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, बस सहित चार वाहनों को लिया चपेट में, बाल-बाल बचे राहगीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, बस सहित चार वाहनों को लिया चपेट में, बाल-बाल बचे राहगीर
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 25 Feb 2025 10:38 PM IST
सार
ब्रेक फेल होने से ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। बस सहित चार वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान राहगीर बाल-बाल बचे।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिले में नाथद्वारा नगर के बस स्टैंड पर एक ट्रेलर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया और रोड पर चार वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान वहां खड़े राहगीर और वाहन मालिक बाल-बाल बच गए।
Trending Videos
जानकरी के अनुसार, नाथूवास की तरफ से आ रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक फेल हो गया और सामने चल रही बस से टकरा गया। इस दरमियान बस आगे चल रहे लोडिंग टेंपो से भिड़ गया। वहीं, ट्रेलर आगे बढ़ता हुआ बस स्टैंड तक आ पंहुचा। यहां उसने एक कार और बाइक को टक्कर मार दी। ट्रेलर की रफ्तार धीमी होने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पूर्व में भी इस जगह पर कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान तक गई है। लेकिन प्रशासन द्वारा भारी वाहनों को नगर में आने से नहीं रोका जाता है, जिससे सदैव बड़े व भारी वाहन लोगों के लिए मुसीबत बन हुए हैं।