{"_id":"67e515e8bd59de3e1d01037b","slug":"terror-of-gravel-mafia-in-dhelana-village-of-rajsamand-2025-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: ढेलाणा गांव में बजरी माफिया का आतंक, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: ढेलाणा गांव में बजरी माफिया का आतंक, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 27 Mar 2025 02:40 PM IST
सार
Rajsamand: परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध बजरी खनन पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
विज्ञापन
अवैध रूप से बजरी खनन का मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिले की सेलागुड़ा पंचायत के ढेलाणा गांव में चंद्रभागा नदी से धड़ल्ले से अवैध रूप से बजरी खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों के शिकायतों के बावजूद पुलिस और खनिज विभाग इस पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
Trending Videos
ग्रामीणों ने पुलिस और खनिज विभाग को दी थी शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 20 मार्च को आमेट पुलिस और खनिज विभाग के अभियंता को बजरी माफिया की शिकायत की थी और सबूत के तौर पर वीडियो व फोटो भी प्रस्तुत किए थे, जिनमें साफ दिख रहा था कि नदी क्षेत्र से अवैध रूप से बजरी निकाली जा रही है। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यावरण और खेती को भारी नुकसान
ढेलाणा गांव से बहने वाली चंद्रभागा नदी में हो रहे अवैध खनन से पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन के चलते नदी के किनारे स्थित कुएं ढहने की कगार पर हैं, जिससे पानी का स्तर गिर रहा है और खेत बंजर हो रहे हैं। इतना ही नहीं, बजरी माफिया द्वारा खेतों की दीवारों और कुओं के पास खुदाई किए जाने से कई हरे-भरे पेड़ गिर चुके हैं और इलाके की हरियाली भी समाप्त हो रही है।
पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, 11 लोग बाल-बाल बचे; लाखों का हुआ नुकसान
जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध बजरी खनन पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान मोहनलाल कुमावत, बद्रीलाल, माधुलाल, रामलाल, नरेश, बाबूलाल, खेमराज, बंशीलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।