सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News ›   The bus going from Jaipur to Ahmedabad lost control and overturned in a ditch

Rajsamand: जयपुर से अहमदाबाद जा रही बस हुई हादसे का शिकार, बेकाबू होकर गड्ढे में पलटी; 15 यात्री हुए घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 22 Mar 2025 11:10 AM IST
सार

Rajsamand: यात्रियों ने बताया कि बस चालक ने शराब पी रखी थी और बस को लापरवाही से चला रहा था। हालांकि उसे कई बार टोकने का प्रयास भी किया गया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।

विज्ञापन
The bus going from Jaipur to Ahmedabad lost control and overturned in a ditch
बस हादसे का शिकार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजसमंद जिले में जयपुर से अहमदाबाद जा रही एक ट्रेवल्स बस शनिवार रात करीब ढाई बजे बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस में 40 लोग सवार थे, जिनमें से 15 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद पीछे आ रही दूसरी ट्रैवल्स बस के चालक और यात्रियों ने कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। चारभुजा और केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आरके जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
Trending Videos


हादसे का विवरण
चारभुजा थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि बस गोमती चौराहे के पास फोरलेन सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पीछे से आ रही बस के चालक ने अपनी बस रोककर राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन


घायलों की स्थिति
15 घायलों को आरके जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है। चिकित्सक डॉ. राशिद मोहम्मद और नर्सिंग स्टाफ ने तत्काल उपचार शुरू किया।

पढ़ें; पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन बर्खास्त, दौसा कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने की कार्रवाई; जानें    

यात्रियों ने लगाया आरोप
गुजरात निवासी मनीष भावसार ने बताया कि वह अपनी पत्नी ध्वनि के साथ खाटू श्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे। मनीष ने आरोप लगाया कि बस चालक ने शराब पी रखी थी और बस को लापरवाही से चला रहा था। यात्रियों ने कई बार उसे टोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। हरियाणा के पवन यादव ने भी यही आरोप लगाया और कहा कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

घायलों की सूची:
  • राजेंद्र यादव (32), रेनवाल, जयपुर
  • पवन यादव (40), कोथरकला, हरियाणा
  • मनीष भावसार (25), अहमदाबाद, गुजरात
  • ध्वनि भावसार (29), अहमदाबाद, गुजरात
  • शांति राठौड़ (35), कोथरकला, हरियाणा
  • तेजाराम गमेती (49), कुराबड़, उदयपुर
  • बनवारी गुर्जर (52), चिराणा, झुंझुनूं
  • हनुमान (50), कोटपुतली, राजस्थान
  • पवन राजपूत (34), महेंद्रगढ़, हरियाणा
  • कृष्ण सिंह (45), नीम का थाना, सीकर
  • केसर सिंह, कोटपुतली, राजस्थान
  • कमलेश कंवर (43), नीम का थाना, सीकर
  • सम्पत (25), पीलवा, नागौर
  • शिवराज (36), पीलवा, नागौर
  • शिवदास, किशनगढ़, अजमेर

चालक और खलासी फरार
हादसे के बाद चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। यात्रियों के अनुसार, जयपुर से राजसमंद तक बस को लापरवाही से चलाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रैवल्स बस संचालक को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में सहयोग किया गया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है और हादसे की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed