सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Salumber News ›   Salumbhar Angry over his wife's refusal to leave her in-laws' home, son-in-law kills mother-in-law-grandson

सलूंबर दोहरा हत्याकांड: पत्नी को ससुराल न भेजने से नाराज दामाद ने की थी सास और नाती की हत्या, दो गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सलूंबर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 09 Dec 2025 09:31 PM IST
विज्ञापन
सार

Salumbhar News: सलूंबर के सेमारी थाना क्षेत्र के घोड़ासर गांव में विगत दिनों नानी और नाती की हत्या और पैर काटकर चांदी के कड़े लूट ले जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दामाद और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

Salumbhar Angry over his wife's refusal to leave her in-laws' home, son-in-law kills mother-in-law-grandson
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलूम्बर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के घोड़ासर गांव में विगत दिनों नानी और नाती की हत्या और पैर काटकर चांदी के कड़े लूट ले जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पत्नी को एक माह से ससुराल नहीं भेजने के कारण आवेश में आकर मृतका के दामाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

Trending Videos


पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने मंगलवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दोहरे हत्याकांड और लूट के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सेमारी थाने में 65 वर्षीय धन्ना पुत्र दलाजी मीणा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 5 दिसंबर को अपने भतीजे देवीलाल के घर सत्संग में गया था। घर पर पत्नी गौरी देवी और नाती सुरेश पुत्र रमेश निवासी पीपलाफला घर की पड़साल में सो रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे पड़ोसी काजल ने मोबाइल पर काॅल कर बताया कि उसके घर से कुछ आवाजें आ रही हैं। इस पर वह घर पहुंचा तो पत्नी गौरी के दोनों पैर पंजे से ऊपर कटे हुए अलग पड़े थे। वह खून से लथपथ थी। नाती सुरेश भी खाट के नीचे मृत हालत में था। पड़साल में खून बिखरा हुआ पड़ा था। अज्ञात बदमाश हत्या के बाद पत्नी के पैरों में पहने चांदी के कड़े, गले में पहनी सोने की डूडी और सोने का नाक का कांटा लूट ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


दामाद पर लगाया था आरोप
धन्ना ने वारदात के दिन ही अपने दामाद गंगाराम पर नशे में आए दिन झगड़े करने और हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एएसपी रतन चावला के पर्यवेक्षण, उप अधीक्षक चांदमल सिंगारिया के निर्देशन में टीम बनाई। इसमें सेमारी थानाधिकारी गोपालकृष्ण, झल्लारा थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह वाघेला, डीएसटी प्रभारी महेंद्रसिंह और साइबर सेल टीम को शामिल किया। टीम ने अनुसंधान के दौरान मृतका के दामाद गंगाराम पुत्र नाथू मीणा निवासी सिपुरा भागल और उसके दोस्त बबलू पुत्र गोपाल मीणा निवासी मल्लाड़ा को डिटेन किया।



यह भी पढ़ें- घोर लापरवाही: सरकारी अस्पताल में बदले शव, एक परिवार ने कर दिया दूसरे बुजुर्ग का अंतिम संस्कार; सच जान उड़े होश

पूछताछ में कबूली वारदात
पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। इसमें गंगाराम ने बताया कि सास गौरी देवी द्वारा उसकी पत्नी को एक माह से ससुराल नहीं भेजा जा रहा था। इसी कारण आवेश में आकर अपने दोस्त बबलू के साथ मिलकर हत्या कर दी। मौके पर साढू का बेटा सुरेश भी था और उसे भी मार दिया, ताकि कोई साक्ष्य नहीं रहे। वारदात को लूट का रूप देने के लिए पैर काटकर चांदी के कड़े और सोने के जेवर भी लूट लिए। पुलिस अब जेवरात की बरामदगी को लेकर पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed