{"_id":"690e1b1c602a8a27a40b58ac","slug":"the-cruiser-with-a-capacity-of-nine-carried-25-passengers-with-13-on-the-roof-salumber-news-c-1-1-noi1402-3604255-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Salumber News: क्रूजर चालक ने 9 की क्षमता वाली गाड़ी पर बैठा रखी थी 25 सवारियां, ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Salumber News: क्रूजर चालक ने 9 की क्षमता वाली गाड़ी पर बैठा रखी थी 25 सवारियां, ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सलूंबर
Published by: सलूंबर ब्यूरो
Updated Fri, 07 Nov 2025 10:25 PM IST
सार
एक क्रूजर गाड़ी में चालक ने कुल 25 सवारियों को बिठा लिया, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी से नहीं बच पाया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर।
विज्ञापन
झल्लारा थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार चालक और जब्त की गई गाड़ी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में बीते दिनों गंभीर सड़क हादसों के बावजूद भी कई वाहन चालक सबक लेते नहीं सीख रहे हैं और लगातार लापरवाही बरत कर आमजन की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सलूंबर जिले के गिला थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक क्रूजर गाड़ी में चालक ने कुल 25 सवारियों को बिठा लिया, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी से नहीं बच पाया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा जिले मे सडक सुरक्षा अभियान के तहत दिए आदेश की पालना में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत सलुम्बर के पर्यवेक्षण में झल्लारा थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला व टीम लगातार नाकाबंदी कर रही है। शुक्रवार को झल्लारा थाने के बाहर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। इस दौरान डूंगरपुर के आसपुर कस्बे की ओर से सलूंबर की ओर तेज गति से जा रही एक क्रूजर गाड़ी को रोका।
तेज रफ्तार से था खतरा
गाड़ी पूरी तरह से ओवरक्राउड थी। छत पर भी सवारियां बैठी थी। पुलिस ने गिनती की तो छत पर 13 महिला तथा पुरुष सवारियां बैठी पाई गई। गाडी के अन्दर ड्राईवर सहित कुल 12 सवारियां बैठी थी। 9 सवारियों की क्षमता वाली गाड़ी में 25 सवारियां बैठाकर और तेज गति से चलकर उनकी जान से खिलवाड़ करने पर पुलिस ने मौके पर ही प्रकरण दर्ज किया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: वंदे मातरम कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का हंगामा, उच्चैन SDM के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर बवाल
सवारियों ने साधी चुप्पी
इस दौरान किसी भी सवारी ने अपना नाम - पता नहीं बताया। चालक ने अपना नाम प्रमोद कुमार रोत पिता हिरीया रोत निवासी ओडा फला सागोत थाना निठाउवा जिला डूंगरपुर बताया। उनसे गाडी लिम्बोदा से गातोजी ले जाना बताया। पुलिस ने धारा 125, 281 बीएनएस के तहत गाड़ी जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। एसपी यादव ने बताया कि जिले में ओवरलोड और ओवरक्राउड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जाएगी।
Trending Videos
ऐसा ही एक मामला सलूंबर जिले के गिला थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक क्रूजर गाड़ी में चालक ने कुल 25 सवारियों को बिठा लिया, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी से नहीं बच पाया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा जिले मे सडक सुरक्षा अभियान के तहत दिए आदेश की पालना में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत सलुम्बर के पर्यवेक्षण में झल्लारा थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला व टीम लगातार नाकाबंदी कर रही है। शुक्रवार को झल्लारा थाने के बाहर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। इस दौरान डूंगरपुर के आसपुर कस्बे की ओर से सलूंबर की ओर तेज गति से जा रही एक क्रूजर गाड़ी को रोका।
तेज रफ्तार से था खतरा
गाड़ी पूरी तरह से ओवरक्राउड थी। छत पर भी सवारियां बैठी थी। पुलिस ने गिनती की तो छत पर 13 महिला तथा पुरुष सवारियां बैठी पाई गई। गाडी के अन्दर ड्राईवर सहित कुल 12 सवारियां बैठी थी। 9 सवारियों की क्षमता वाली गाड़ी में 25 सवारियां बैठाकर और तेज गति से चलकर उनकी जान से खिलवाड़ करने पर पुलिस ने मौके पर ही प्रकरण दर्ज किया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: वंदे मातरम कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का हंगामा, उच्चैन SDM के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर बवाल
सवारियों ने साधी चुप्पी
इस दौरान किसी भी सवारी ने अपना नाम - पता नहीं बताया। चालक ने अपना नाम प्रमोद कुमार रोत पिता हिरीया रोत निवासी ओडा फला सागोत थाना निठाउवा जिला डूंगरपुर बताया। उनसे गाडी लिम्बोदा से गातोजी ले जाना बताया। पुलिस ने धारा 125, 281 बीएनएस के तहत गाड़ी जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। एसपी यादव ने बताया कि जिले में ओवरलोड और ओवरक्राउड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जाएगी।