{"_id":"68f209d1db1425ecd9058b4c","slug":"ranthambore-witnesses-a-surge-in-tourists-for-the-festive-season-sawai-madhopur-news-c-1-1-noi1439-3529557-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: दीपावली सीजन में रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सैलानियों की बंपर भीड़, 30 नवंबर तक बुकिंग फुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: दीपावली सीजन में रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सैलानियों की बंपर भीड़, 30 नवंबर तक बुकिंग फुल
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: सवाई ब्यूरो
Updated Sat, 18 Oct 2025 08:01 AM IST
सार
त्योहारी सीजन में रणथंभौर टाइगर रिजर्व सैलानियों से गुलजार है। नवंबर तक सफारी की सभी बुकिंग फुल हो गई हैं। कई पर्यटकों को टिकट न मिलने से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
विज्ञापन
रणथंभौर टाइगर रिजर्व
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली के त्योहारी सीजन के चलते इन दिनों सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व पर्यटकों से पूरी तरह गुलजार है। देशी और विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं और टाइगर सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं। आगामी छुट्टियों और दीपावली पर्व पर रणथंभौर में पर्यटकों की भीड़ और बढ़ने की संभावना है, खासकर वीकेंड पर यहां भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं।
छुट्टियों और त्योहारी सीजन के कारण रणथंभौर की ऑनलाइन बुकिंग 30 नवंबर तक पूरी तरह फुल है, वहीं तत्काल बुकिंग में भी जबरदस्त मारामारी चल रही है। जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल होती है, कुछ ही सेकंड में तत्काल और करंट बुकिंग भी फुल हो जाती है।
रणथंभौर के पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने बताया कि इस सीजन में विशेष रूप से गुजराती और विदेशी पर्यटकों की संख्या अधिक है। ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह भरी हुई है, जबकि तत्काल या करंट बुकिंग तभी संभव होती है जब कोई पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द करता है। ऐसी स्थिति में वह सीटें अतिरिक्त शुल्क के साथ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: Diwali Puja Time: दिवाली कब मनाएं? 20 या 21 अक्टूबर! जानिए गोवर्धन पूजा तक क्या रहेंगे मुहूर्त
डीएफओ के अनुसार एएननटीसीए की गाइड लाइन के मुताबिक रणथंभौर में एक पारी में 140 वाहन ही पार्क भ्रमण पर जा सकते हैं। इस तरह दोनों पारियों में कुल 280 वाहन सफारी पर जाते हैं, जो फिलहाल पूरी तरह भरे हुए हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग ने पांच कैंटर रिजर्व रखे हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर पर्यटकों के लिए लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि करंट ऑनलाइन बुकिंग 24 घंटे पहले शुरू हो जाती है लेकिन बिना ऑनलाइन बुकिंग रणथंभौर पहुंचने वाले पर्यटकों को टिकट मिलना काफी मुश्किल है। टिकट तभी मिल सकता है, जब किसी की बुकिंग कैंसिल हो लेकिन ऐसी संभावना भी बेहद कम रहती है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बिना टिकट रणथंभौर पहुंचने वाले पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद ले पाएंगे या नहीं, यह पूरी तरह किस्मत पर निर्भर करता है। कई पर्यटक सफारी न मिलने से निराश भी लौट रहे हैं।
Trending Videos
छुट्टियों और त्योहारी सीजन के कारण रणथंभौर की ऑनलाइन बुकिंग 30 नवंबर तक पूरी तरह फुल है, वहीं तत्काल बुकिंग में भी जबरदस्त मारामारी चल रही है। जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल होती है, कुछ ही सेकंड में तत्काल और करंट बुकिंग भी फुल हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रणथंभौर के पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने बताया कि इस सीजन में विशेष रूप से गुजराती और विदेशी पर्यटकों की संख्या अधिक है। ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह भरी हुई है, जबकि तत्काल या करंट बुकिंग तभी संभव होती है जब कोई पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द करता है। ऐसी स्थिति में वह सीटें अतिरिक्त शुल्क के साथ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: Diwali Puja Time: दिवाली कब मनाएं? 20 या 21 अक्टूबर! जानिए गोवर्धन पूजा तक क्या रहेंगे मुहूर्त
डीएफओ के अनुसार एएननटीसीए की गाइड लाइन के मुताबिक रणथंभौर में एक पारी में 140 वाहन ही पार्क भ्रमण पर जा सकते हैं। इस तरह दोनों पारियों में कुल 280 वाहन सफारी पर जाते हैं, जो फिलहाल पूरी तरह भरे हुए हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग ने पांच कैंटर रिजर्व रखे हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर पर्यटकों के लिए लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि करंट ऑनलाइन बुकिंग 24 घंटे पहले शुरू हो जाती है लेकिन बिना ऑनलाइन बुकिंग रणथंभौर पहुंचने वाले पर्यटकों को टिकट मिलना काफी मुश्किल है। टिकट तभी मिल सकता है, जब किसी की बुकिंग कैंसिल हो लेकिन ऐसी संभावना भी बेहद कम रहती है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बिना टिकट रणथंभौर पहुंचने वाले पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद ले पाएंगे या नहीं, यह पूरी तरह किस्मत पर निर्भर करता है। कई पर्यटक सफारी न मिलने से निराश भी लौट रहे हैं।