{"_id":"68be7166a497f04dc2074d03","slug":"sawai-madhopur-news-school-veranda-collapses-before-school-hours-major-accident-avoided-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: स्कूल खुलने से पहले भरभराकर गिरा स्कूल का बरामदा, बच्चों के नहीं होने से टला बड़ा हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: स्कूल खुलने से पहले भरभराकर गिरा स्कूल का बरामदा, बच्चों के नहीं होने से टला बड़ा हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 08 Sep 2025 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार
आज अलसुबह चौथ का बरवाड़ा के एचेर स्कूल में बरामदा और अन्य हिस्से भरभराकर गिर गए। हादसा स्कूल खुलने से पहले होने के कारण कोई बड़ा हादसा टल गया।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एचेर में आज अलसुबह विद्यालय का बड़ा बरामदा और अन्य हिस्सा भरभराकर गिर गया। घटना विद्यालय खुलने से कुछ घंटे पहले होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया।

Trending Videos
शिक्षा विभाग द्वारा इस भवन को पहले ही जर्जर घोषित किया गया था लेकिन उसे हटाया नहीं गया था। इस लापरवाही के कारण बड़ी घटना होने का खतरा बना हुआ था, जिसके चलते स्थानीय लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 10 कमरे और बरामदा कई साल से क्षतिग्रस्त थे। इस साल झालावाड़ में हुई इसी तरह की घटना के बाद बच्चों को इन कमरों और बरामदे में बैठने से रोक दिया गया था, लेकिन फिर भी बच्चे खेल और अन्य गतिविधियों के लिए समय-समय पर इन क्षेत्रों में जाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sikar News: "पानी पीला दो" कहकर प्रिंसिपल छात्रा के साथ करता था छेड़छाड़, नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज
विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता अवस्थी ने बताया कि उन्होंने क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के बारे में शिक्षा विभाग को सूचित किया था। इसके बाद भवन को जर्जर घोषित कर दिया गया और इसे ध्वस्त करने के आदेश भी जारी किए गए थे। हालांकि आदेश के बावजूद कार्रवाई होने से पहले ही यह घटना घट गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय समय में यदि यह हादसा होता तो कई बच्चे इसकी चपेट में आ सकते थे। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग के निर्देशों के बावजूद बच्चे कई बार उक्त भवन में चले जाते थे।