सवाई माधोपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन परीक्षा केंद्र पर आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा-2025 के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। अभिभावकों, स्कूल संचालकों और परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि निर्धारित समय 9 बजे से पहले ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र नहीं दिए गए। परीक्षा समाप्त होने के बाद जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक की पूछताछ में भी परीक्षार्थियों ने यही पुष्टि की। इसके बावजूद जिला शिक्षाधिकारी ने परीक्षा समय पर संचालित होने का दावा किया।
निर्धारित गाइडलाइन का पालन नहीं, परीक्षार्थियों में नाराजगी
बोर्ड निर्देशों के अनुसार ओएमआर शीट 8:45 बजे तक वितरित की जानी चाहिए थी, लेकिन परीक्षकों ने ऐसा नहीं किया। अभिभावकों के अनुसार ओएमआर शीट 9:10 बजे और प्रश्न पत्र 9:15 बजे के बाद दिया गया। देरी के कारण कई परीक्षार्थी तनाव में परीक्षा केंद्र से उदास होकर बाहर निकले, जिसके चलते केंद्र पर अभिभावकों व स्कूल संचालकों ने विरोध भी किया।
परीक्षा केंद्रों पर अनियमितताएं, बाहर मिले प्रश्न पत्र और प्रवेश पत्र
जिला मुख्यालय पर परीक्षा के लिए तीन केंद्र—महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल साहू नगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी 72 सीढ़ी-निर्धारित किए गए थे। नियमों के अनुसार परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी बाहर नहीं जा सकता, फिर भी एक चरण पूरा होने के बाद कई बच्चे बाहर दिखे। केंद्रों के बाहर पहले चरण के प्रश्न पत्र और कुछ प्रवेश पत्र भी पड़े मिले। अभिभावकों ने सवाल उठाया कि जब कोई बाहर नहीं आ सकता, तो प्रश्न पत्र केंद्र के बाहर कैसे पहुंचे और जिनके प्रवेश पत्र बाहर पड़े थे, वे परीक्षा कैसे दे रहे थे।
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिला था मनीषा का नोचा हुआ शव: परिजन अस्पताल में दे रहे धरना, अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोप
दबाव में आई प्रशासनिक कार्रवाई, फिर भी विवाद बरकरार
विवाद बढ़ने पर जिला शिक्षाधिकारी हरकेश लाल मीना मीडिया और अभिभावकों के सामने आए। उन्होंने भीड़ में से कुछ परीक्षार्थियों को बुलाकर पूछताछ की, जिसमें बच्चों ने स्पष्ट रूप से बताया कि उन्हें निर्धारित समय पर न ओएमआर शीट दी गई, न ही प्रश्न पत्र। मीडिया से बात करते हुए जिला शिक्षाधिकारी ने स्वीकार किया कि बच्चों ने देरी की शिकायत की है, लेकिन उन्होंने अपने अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि प्रश्न पत्र और ओएमआर समय पर ही दिए गए थे। इसके बाद वे बिना अधिक प्रतिक्रिया दिए वहां से चले गए।