सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर सर्किल स्थित फूल उत्कृष्टता केंद्र परिसर में आज मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित हुई। इसमें कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा शामिल हुए। इस दौरान कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि SIR प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह से त्रुटिरहित विश्वसनीय बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू किया गया SIR का यह अभियान लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं पारदर्शी बनाने में सहभागिता निभाएगा। इस दौरान SIR प्रक्रिया को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा निर्देशित करते हुए कहा कि SIR को लेकर भाजपा संगठन द्वारा भाजपा पदाधिकारियों को बीएलओ-टू बनाया गया है, जो SIR कार्यक्रम को लेकर आमजन को जागरूक करने के साथ ही उसके बारे में समझाएंगे और चुनाव आयोग के इस कार्यक्रम को पूर्ण करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
ये भी पढ़ें- बॉक्सिंग वर्ल्ड कप: फाइनल मुकाबले में कोटा की बेटी अरुंधति ने जीता स्वर्ण, उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को दी मात
SIR कार्यक्रम 4 दिसम्बर को सम्पूर्ण होगा। तब तक भाजपाई भी इसे लेकर आमजन के बीच रहेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। इस दौरान डॉक्टर किरोड़ीलाल ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू किया गया SIR कार्यक्रम बेहद जरूरी था। इससे न सिर्फ मतदाता सूची दुरुस्त होगी, बल्कि जिन लोगों के दो-दो तीन-तीन जगहों पर नाम जुड़े हुए थे वो भी हटेंगे और फर्जी लोगों के नाम भी मतदाता सूची से हट जाएंगे। SIR से पात्र लोगों के नाम ही सूची में रहेंगे। किरोड़ी ने कहा कि SIR से मतदाता सूची में त्रुटि नहीं रहेगी और चुनाव आयोग की निष्पक्षता बढ़ेगी। SIR के बाद जिस तरह की पिक्चर बिहार में सामने आई है वैसी पिक्चर पूरे देश में सामने आनी चाहिए। SIR से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए उठाया गया कदम है और हर किसी को इसका स्वागत करना चाहिए और सहियोग करना चाहिए।