{"_id":"691efb4b142854f1830169af","slug":"video-shiv-pal-sharma-elected-president-of-sarva-devata-seva-samiti-for-the-11th-time-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: शिव पाल शर्मा 11वीं बार सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष चयनित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: शिव पाल शर्मा 11वीं बार सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष चयनित
सर्व देवता सेवा समिति की आमसभा की बैठक गुरुवार को संस्कृति सदन मंडी में समिति के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। आम सभा में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि मेले के दौरान पंजीकृत देवी-देवताओं के बैठने और ठहरने की समुचित व्यवस्था अभी उपलब्ध नहीं है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक उचित व्यवस्थाएं नहीं बन जातीं, तब तक किसी भी नए देवता का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। पिछले दो वर्षों से शिवरात्रि के दौरान सीढ़ियों पर बैठाए जाने वाले देवी-देवताओं के लिए वर्षा और धूप से सुरक्षा के लिए पैगोडा शैली के अस्थायी तंबू लगाने पर जिलाधीश मंडी के साथ की गई है। जिलाधीश ने इस बार ऐसे तंबू लगाने का आश्वासन दिया, जिसे कारदारों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। अन्य देवी-देवताओं के सम्मान बढ़ाने के लिए भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि आधा बीघा भूमि से संबंधित 6 प्रकरण उपायुक्त द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं, जबकि भाषा कार्यालय से भेजे गए शेष 3 मामलों पर भी शीघ्र स्वीकृति अपेक्षित है। अन्य मामलों पर कार्रवाई जारी है। कारदारों ने सरकार और प्रशासन से अनुरोध किया कि देव स्थलों को पर्यटन स्वरूप न दिया जाए और इनके निकट सड़कें न निकाली जाएं। विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित सड़कों को देव स्थलों से कम से कम 2–3 किलोमीटर दूर रखने की मांग रखी गई, ताकि उनकी गरिमा बनी रहे। इससे पहले बैठक में चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा के दौरान घनश्याम कारदार देव छंडैल सरोआ ने पुरानी कार्यकारिणी को यथावत रखने का सुझाव दिया, जिसे भीमचंद सरोच और खीमे राम सहित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से मंजूरी दी। क्षेत्र व्यापक होने के कारण अध्यक्ष को आवश्यकतानुसार नए सदस्यों को शामिल करने का अधिकार भी प्रदान किया गया। अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के शीघ्र विस्तार का आश्वासन दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।