{"_id":"6940dd047e175bb1a20395c3","slug":"rajasthan-bomb-threat-neemkathana-railway-station-bomb-threat-call-received-security-alert-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी की लोकेशन मिलते ही जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी की लोकेशन मिलते ही जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Tue, 16 Dec 2025 09:48 AM IST
सार
राजस्थान में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियों के बाद अब सीकर जिले के नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
विज्ञापन
पुलिस और प्रशासन एक्टिव हुआ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में लगातार हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब सीकर जिले के नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिली। यह धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन एक्टिव हुआ। पूरी रात पुलिस और प्रशासन के लोग दौड़ते रहे। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर धमकी दी किसने...
जानकारी के अनुसार, सीकर जिला कंट्रोल रूम के पास एक कॉल आया। जिसमें नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह सूचना नीम का थाना प्रशासन को मिलने के बाद एडीएम भागीरथ, एडिशनल एसपी लोकेश मीणा सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
ये भी पढ़ें- Draft Voter List Rajasthan : राजस्थान में SIR ड्रॉफ्ट लिस्ट आज, नाम कटने पर सियासी घमासान तय
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
रात भर यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहीं जिस नंबर से कंट्रोल रूम में धमकी मिली थी पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। पुलिस को नंबर की लोकेशन सीकर के आसपास ही मिली। हालांकि, अब पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है। इस मामले में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु को हाथ नहीं लगाए।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सीकर जिला कंट्रोल रूम के पास एक कॉल आया। जिसमें नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह सूचना नीम का थाना प्रशासन को मिलने के बाद एडीएम भागीरथ, एडिशनल एसपी लोकेश मीणा सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Draft Voter List Rajasthan : राजस्थान में SIR ड्रॉफ्ट लिस्ट आज, नाम कटने पर सियासी घमासान तय
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
रात भर यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहीं जिस नंबर से कंट्रोल रूम में धमकी मिली थी पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। पुलिस को नंबर की लोकेशन सीकर के आसपास ही मिली। हालांकि, अब पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है। इस मामले में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु को हाथ नहीं लगाए।