{"_id":"692c2914f675b1ef6509d9d5","slug":"240-selected-soldiers-from-both-armies-participated-in-the-8th-edition-of-the-india-uk-joint-military-exercise-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3684990-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: भारत- यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास का 8 वां संस्करण रहा खास, 240 चयनित सैनिक हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: भारत- यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास का 8 वां संस्करण रहा खास, 240 चयनित सैनिक हुए शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sun, 30 Nov 2025 10:32 PM IST
सार
राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित भारत- यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वारियर-25’ 30 नवंबर 2025 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संयुक्त राष्ट्र द्वारा परिभाषित परिदृश्यों के अनुरूप अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण दोनों सेनाओं के बीच बढ़ते सामरिक तालमेल, पेशेवर क्षमता और संयुक्त ऑपरेशनल तैयारी का प्रभावशाली प्रमाण रहा।
विज्ञापन
सिरोही। महाजन फील्ड रेंज में भारत- यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास के 8 वें संस्करण में दोनों सेनाओं
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित भारत- यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वारियर-25’ 30 नवंबर 2025 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण दोनों सेनाओं के बीच बढ़ते सामरिक तालमेल, पेशेवर क्षमता और संयुक्त ऑपरेशनल तैयारी का प्रभावशाली प्रमाण रहा।
सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन ने बताया कि इस संयुक्त अभ्यास में भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट एवं यूके सेना की रॉयल गोरखा रेजिमेंट के सैनिकों ने उन्नत सामरिक युद्धाभ्यास, हेलीबोर्न ऑपरेशन, रूम-इंटरवेंशन, कॉर्डन-एंड-सर्च ड्रिल, संयुक्त योजना सत्र और ऑपरेशनल चर्चाओं में हिस्सा लिया।
वेलिडेशन फेज के दौरान दोनों टुकड़ियों द्वारा प्रदर्शित उच्च स्तरीय इंटर ऑपरेबिलिटी, सटीकता और संयुक्त ऑपरेशनल क्षमता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। अजेय वारियर-25 ने भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मजबूत और दीर्घकालीन रक्षा सहयोग को नई ऊर्जा प्रदान की है, साथ ही वैश्विक शांति, स्थिरता और सुरक्षा के लिए दोनों राष्ट्रों की साझा प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: एप-आधारित कैब में 15% महिला ड्राइवर अनिवार्य, कोर्ट का निर्देश; पुलिसिंग में ढांचागत सुधार पर जोर
स्वदेशी हथियार उपकरणों की प्रदर्शनी रही आकर्षण
समापन समारोह में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस माध्यम से दोनों सेनाओं के बीच विकसित हुई सौहार्दपूर्ण भावना और आपसी विश्वास को और प्रगाढ़ किया गया। समापन समारोह में आत्मनिर्भर भारत की भावना को बल देते हुए स्वदेशी हथियार प्रणालियों की एक विशेष उपकरण प्रदर्शनी लगाई गई जो भी समारोह का हिस्सा रही, जिससे भारत की बढ़ती रक्षा-निर्माण क्षमता का प्रदर्शन किया। इसमें देश में निर्मित हथियार प्रदर्शित किए गए जो गौरवान्वित करने वाला पल था। यह प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
Trending Videos
सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन ने बताया कि इस संयुक्त अभ्यास में भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट एवं यूके सेना की रॉयल गोरखा रेजिमेंट के सैनिकों ने उन्नत सामरिक युद्धाभ्यास, हेलीबोर्न ऑपरेशन, रूम-इंटरवेंशन, कॉर्डन-एंड-सर्च ड्रिल, संयुक्त योजना सत्र और ऑपरेशनल चर्चाओं में हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेलिडेशन फेज के दौरान दोनों टुकड़ियों द्वारा प्रदर्शित उच्च स्तरीय इंटर ऑपरेबिलिटी, सटीकता और संयुक्त ऑपरेशनल क्षमता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। अजेय वारियर-25 ने भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मजबूत और दीर्घकालीन रक्षा सहयोग को नई ऊर्जा प्रदान की है, साथ ही वैश्विक शांति, स्थिरता और सुरक्षा के लिए दोनों राष्ट्रों की साझा प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: एप-आधारित कैब में 15% महिला ड्राइवर अनिवार्य, कोर्ट का निर्देश; पुलिसिंग में ढांचागत सुधार पर जोर
स्वदेशी हथियार उपकरणों की प्रदर्शनी रही आकर्षण
समापन समारोह में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस माध्यम से दोनों सेनाओं के बीच विकसित हुई सौहार्दपूर्ण भावना और आपसी विश्वास को और प्रगाढ़ किया गया। समापन समारोह में आत्मनिर्भर भारत की भावना को बल देते हुए स्वदेशी हथियार प्रणालियों की एक विशेष उपकरण प्रदर्शनी लगाई गई जो भी समारोह का हिस्सा रही, जिससे भारत की बढ़ती रक्षा-निर्माण क्षमता का प्रदर्शन किया। इसमें देश में निर्मित हथियार प्रदर्शित किए गए जो गौरवान्वित करने वाला पल था। यह प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

सिरोही। महाजन फील्ड रेंज में भारत- यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास के 8 वें संस्करण में दोनों सेनाओं

सिरोही। महाजन फील्ड रेंज में भारत- यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास के 8 वें संस्करण में दोनों सेनाओं

सिरोही। महाजन फील्ड रेंज में भारत- यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास के 8 वें संस्करण में दोनों सेनाओं