{"_id":"690491befdf6b311d00e3bf3","slug":"325-mobile-phones-worth-rs-65-lakh-recovered-in-sirohi-handed-over-to-victims-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3575077-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: पुलिस ने 65 लाख के बरामद 325 मोबाइल पीड़ितों को लौटाए, करीब पांच कुंतल मादक पदार्थ भी किए नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: पुलिस ने 65 लाख के बरामद 325 मोबाइल पीड़ितों को लौटाए, करीब पांच कुंतल मादक पदार्थ भी किए नष्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Fri, 31 Oct 2025 09:31 PM IST
सार
Sirohi Police: सिरोही पुलिस ने ऑपरेशन साइबर अभियान में 65 लाख रुपये के 325 मोबाइल फोन बरामद कर पीड़ितों को लौटाए। साथ ही करीब 5 क्विंटल मादक पदार्थों को भी नष्ट किया गया। दोनों कार्रवाइयां जिला पुलिस की सतर्कता और समर्पण का प्रतीक बनीं।
विज्ञापन
मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही जिला पुलिस ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 65 लाख रुपये मूल्य के 325 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। ये मोबाइल 15 अगस्त से 31 अक्तूबर 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन साइबर’ के दौरान विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए थे।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त मोबाइल चोरी और गुमशुदगी से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना था। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में जिले के सभी थानाधिकारी और साइबर सेल सिरोही की टीम ने मिलकर कार्य किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
संयुक्त प्रयासों से मिली बड़ी सफलता
संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 325 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 65 लाख रुपये बताई गई। पुलिस ने इन सभी फोन को संबंधित पीड़ितों को वापस सौंपा, जिससे कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
यह भी पढ़ें- ‘आज तो बच गया, पर अगली बार नहीं बचेगा’: ट्रेलर से कुचलकर युवक की हत्या का आरोप; परिजनों ने जाम किया हाईवे
इस सफलता में साइबर सेल सिरोही के हेडकांस्टेबल भवानीसिंह, कांस्टेबल रमेश कुमार, सुरेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, थाना शिवगंज के टेकाराम, थाना रेवदर के दिनेश कुमार, थाना आबूरोड शहर के सुभाष, थाना सिरोही सदर के डूंगरसिंह, थाना सरूपगंज के विजयसिंह और थाना पिंडवाड़ा के छगनलाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मादक पदार्थों के निस्तारण में भी बड़ी कार्रवाई
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि मादक पदार्थों के निस्तारण के अभियान के तहत भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में 4 क्विंटल 96.83 किलोग्राम मादक पदार्थ जिसमें 452 किलोग्राम डोडा पोस्त और 44 किलोग्राम गांजा शामिल था, को अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी पिंडवाड़ा में जलाकर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई जिलास्तरीय औषधि व्यसन समिति के अध्यक्ष डॉ. शिवरान के निर्देशन में की गई। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह, जिले के सभी वृत्ताधिकारी और थानाधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Anta By Election: उपचुनाव मैदान में 15 प्रत्याशी, पर असली मुकाबला त्रिकोणीय! मोरपाल, भाया और मीणा पर सबकी नजर
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन