Sirohi News: रोहिड़ा में कमांडर जीप पलटने से 7 घायल, यहां एक साल से फरार डोडा पोस्त तस्कर को पुलिस ने दबोचा
सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में कमांडर जीप पलटने से 7 लोग घायल हो गए, जबकि सरूपगंज पुलिस ने एक साल से फरार डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर बावसी मंदिर के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जीप में सवार 7 लोग घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सरूपगंज के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिरोही के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को रोहिड़ा से सरूपगंज की ओर जा रही कमांडर जीप वीर बावसी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के समय जीप में कुल 10 लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें- विवादित बयान: अजमेर के इस कॉलेज के प्रिंसिपल ने पाकिस्तान को बताया बड़ा भाई, इन नेताओं को लेकर भी की टिप्पणी
हादसे में घायल हुए लोगों में कलबर केयर निवासी रेखा पत्नी रतनलाल गरासिया, अलवर निवासी भारतलाल पुत्र बाबूलाल बंजारा, सवाई माधोपुर निवासी रामहेत पुत्र ग्यारसीलाल, दौसा निवासी केदार पुत्र अशोक कुमार, अलवर निवासी रामसिंह पुत्र शिवदयाल, भगवानसिंह पुत्र स्वरूपदयाल और मुरैना निवासी करतार सिंह पुत्र महाराज सिंह शामिल हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। मामले में अग्रिम जांच जारी है।
एक साल से फरार डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार
वहीं, सरूपगंज थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रभुराम पुत्र बगताराम जाट, निवासी रामसर का कुआं, रावतसर, थाना बाड़मेर सदर, जिला बाड़मेर के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि 12 जनवरी 2025 को पिंडवाड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक आई-20 कार को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन चालक वाहन भगाकर ले गया। पीछा करने पर पुलिस ने 42.09 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया था। उस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो आरोपी फरार हो गए थे। तभी से उनकी तलाश की जा रही थी।