{"_id":"689dcb72190332bf1c0282a3","slug":"91600-kg-poppy-husk-being-smuggled-hidden-in-tractor-tyres-seized-husband-and-wife-arrested-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3285285-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: ट्रैक्टर के टायरों में छिपाकर ले जाया जा रहा 91.600 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त, पति-पत्नी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: ट्रैक्टर के टायरों में छिपाकर ले जाया जा रहा 91.600 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त, पति-पत्नी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 14 Aug 2025 08:55 PM IST
सार
पकड़े गए आरोपी हकरचंद मीणा और उसकी पत्नी सुगना मीणा, बांसवाड़ा जिले के निवासी हैं। जब्त माल की कीमत 8 लाख रुपये है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। कार्रवाई में थानाधिकारी टीकमाराम सहित कई पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
विज्ञापन
सिरोही। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर के टायरों में छिपाकर ले जाया जा रहा 91.600 किलोग्राम डोडा पोस्त ज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कालंद्री पुलिस द्वारा ट्रैक्टर के टायरों में छिपाकर ले जाया जा रहा 91.600 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
कालंद्री थानाधिकारी टीकमाराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इसमें थानास्तरीय टीम द्वारा शनिधाम मंदिर के पास रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा वहां से गुजर रहे एक बिना नम्बरी महिंद्रा ट्रैक्टर को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसके पीछे के दोनों बडे़ टायरों में से 91.600 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया। इसे अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। डोडा पोस्त एवं ट्रैक्टर को जब्त कर बदुपाडा, पीएस पाटन, जिला बांसवाड़ा निवासी हकरचन्द पुत्र लक्ष्मण मीणा (डोडीयार) एवं सुगना पत्नि हकरचन्द मीणा (डोडीयार) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पति-पत्नी है। जब्त किए डोडा पोस्त की कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- 'सच्चे योद्धा थे पिता... बेटी ने डुबो दिया नाम', डिप्टी सीएम पर गुढ़ा का तंज, क्यों कही ये बात
कार्रवाई में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल
इस कारवाई में कालंद्री थानाधिकारी टीकमाराम, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, नारायणलाल चालक कांस्टेबल (विशेष भुमिका), कांस्टेबल विनोद कुमार, भीखाराम, सुरेश कुमार, राजेन्द्र कुमार एवं महिला कांस्टेबल सुश्री जसपाल शामिल रहे।
हत्या के मामले में वांछित फरार आरोपी गिरफ्तार
उधर, पिंडवाड़ा पुलिस द्वारा एक साल पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में वांछित फरार आरोपी विरोली, पुलिस थाना पिण्डवाड़ा, जिला सिरोही निवासी कैलाश सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया गया है। पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत ने बताया कि इस मामले में सानवाडा निवासी शरीफ खॉन पुत्र हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 23 मार्च 2024 को वह एवं उसका परिवार अपने घर में बैठे हुए थे। उस दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो कार लेकर जसराज सिंह, रविन्द्र सिंह, जनकपाल सिंह पुत्र जब्बर सिंह लाठियों और तलवारों से लैस होकर आए। आरोपियों ने उसके व उसके परिजन के साथ मारपीट की। उसके पिता हुसैन खां की हत्या कर दी।