{"_id":"6897540a3ea7da0ddc04e233","slug":"92-cartons-of-rajasthan-made-english-liquor-seized-from-scorpio-car-2-accused-arrested-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3266934-2025-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: स्कोर्पियो कार से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 92 कार्टन जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: स्कोर्पियो कार से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 92 कार्टन जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sat, 09 Aug 2025 09:29 PM IST
सार
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई। मावल स्थित रीको ग्रोथ सेंटर पर तलाशी में शराब कार के अंदर छिपी मिली।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आबूरोड रीको पुलिस थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि स्कोर्पियो कार से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 92 कार्टन जब्त कर दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है।
थानाधिकारी चंपावत के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान द्वारा शराब तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कारवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया एवं माउंटआबू वृत्ताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में आबूरोड थानास्तरीय एवं डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से रीको ग्रोथ सेंटर मावल में नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान आबूरोड की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें कार के अंदर छिपाई गई राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 92 कार्टन पाए गए। पूछताछ एवं आवश्यक कार्रवाई के बाद शराब एवं स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया गया। इस मामले में हसनपुरा, थाना पालनपुर, गुजरात निवासी सुखदेव सिंह पुत्र राजू सिंह राजपूत एवं मंडार, पुलिस थाना मंडार, जिला सिरोही निवासी नारायण सिंह पुत्र गंगा सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार कारवाई में डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम, पुलिस थाना आबूरोड रीको के सहायक उपनिरीक्षक भवानी सिंह, कांस्टेबल प्रकाश, जयंतिलाल और भवानी सिंह शामिल रहे।
तीन बाइक सवारों ने हमला कर किया लूटपाट का प्रयास
आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर पुलिया पर शुक्रवार रात एक युवक पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया। बदमाश युवक सरफराज का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे। बदमाशों ने सरफराज पर लोहे की चेन से हमला किया। इसी दौरान मौके पर अन्य लोगों के पहुंचने पर बदमाश वहां से फरार हो गए। भीड़ को देखकर हमलावर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। पीड़ित युवक ने इस घटना की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में बदमाशों के आतंक से आमजन में भय का माहौल है। लोग रात के समय अकेले निकलने से बच रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Trending Videos
थानाधिकारी चंपावत के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान द्वारा शराब तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कारवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया एवं माउंटआबू वृत्ताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में आबूरोड थानास्तरीय एवं डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से रीको ग्रोथ सेंटर मावल में नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान आबूरोड की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें कार के अंदर छिपाई गई राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 92 कार्टन पाए गए। पूछताछ एवं आवश्यक कार्रवाई के बाद शराब एवं स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया गया। इस मामले में हसनपुरा, थाना पालनपुर, गुजरात निवासी सुखदेव सिंह पुत्र राजू सिंह राजपूत एवं मंडार, पुलिस थाना मंडार, जिला सिरोही निवासी नारायण सिंह पुत्र गंगा सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार कारवाई में डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम, पुलिस थाना आबूरोड रीको के सहायक उपनिरीक्षक भवानी सिंह, कांस्टेबल प्रकाश, जयंतिलाल और भवानी सिंह शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन बाइक सवारों ने हमला कर किया लूटपाट का प्रयास
आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर पुलिया पर शुक्रवार रात एक युवक पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया। बदमाश युवक सरफराज का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे। बदमाशों ने सरफराज पर लोहे की चेन से हमला किया। इसी दौरान मौके पर अन्य लोगों के पहुंचने पर बदमाश वहां से फरार हो गए। भीड़ को देखकर हमलावर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। पीड़ित युवक ने इस घटना की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में बदमाशों के आतंक से आमजन में भय का माहौल है। लोग रात के समय अकेले निकलने से बच रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।