सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi Women’s T20 Cricket Victory: DCA President Vikram Dewasi Extends Heartfelt Congratulations Ask

Sirohi News: टी-20 महिला क्रिकेट में सिरोही टीम की शानदार जीत, डीसीए अध्यक्ष विक्रम देवासी ने दी बधाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Wed, 13 Aug 2025 10:13 PM IST
सार

सिरोही जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) अध्यक्ष विक्रम देवासी ने सिरोही की बेटियों को जयपुर में चल रही टी20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेहनत और आत्मविश्वास से सफलता हासिल की जा सकती है।

विज्ञापन
Sirohi Women’s T20 Cricket Victory: DCA President Vikram Dewasi Extends Heartfelt Congratulations          Ask
सिरोही जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम देवासी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिरोही जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) के अध्यक्ष विक्रम देवासी ने सिरोही की बेटियों को जयपुर में चल रही टी20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस जीत से जिले का गौरव बढ़ा है। वहीं, उन्होंने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा पर खिलाड़ियों का मनोबल गिराने का आरोप भी लगाया।
Trending Videos


खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने पर जोर
देवासी ने कहा कि खेल कई बार परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं, लेकिन सिरोही की बेटियों ने मेहनत और आत्मविश्वास से जीत हासिल कर यह साबित कर दिया कि कठिनाइयों के बावजूद सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जैसे परिवार में कोई बच्चा असफल हो जाए तो उसका हौसला बढ़ाया जाता है, वैसे ही खिलाड़ियों को प्रेरित करना जरूरी है। देवासी ने यह भी कहा कि बेटियां मां दुर्गा का स्वरूप होती हैं, इसलिए हार के बाद उनकी बेइज्जती नहीं की जाती, बल्कि उनका मनोबल बढ़ाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Jaipur News: रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से वार करके किसान की हत्या, 6 लोग अस्पताल में भर्ती

पूर्व विधायक पर आरोप
डीसीए अध्यक्ष ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब लोढ़ा डीसीए के सचिव थे (2021-22), तब महिला क्रिकेट टीम ने कुछ मैचों में हार का सामना किया था। लेकिन उस समय उन्होंने कभी भी खिलाड़ियों का मनोबल गिराने वाले बयान नहीं दिए, बल्कि हमेशा हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि डीसीए और क्रिकेट अकादमी के बीच टकराव के बावजूद अरविंद पैवेलियन में विधायक की मदद से अकादमी का निर्माण किया गया। लेकिन पूर्व की संचालन समिति ने अकादमी के ताले तोड़कर खुद का ताला लगा दिया, जिससे पिछले 9 महीनों से खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। देवासी ने कहा कि इस स्थिति के लिए जिम्मेदार पूर्व विधायक हैं, जो खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed