सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News: MP Lumbaram Choudhary raised the issue of Sainik School in Jalore-Sirohi in the Lok Sabha

Sirohi News: जालौर-सिरोही में सैनिक स्कूल की स्थापना की मांग, सांसद लुंबाराम चौधरी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Fri, 08 Aug 2025 06:07 PM IST
सार

सांसद चौधरी ने बताया कि जालौर-सिरोही क्षेत्र भौगोलिक रूप से कठिन लेकिन वीर और परिश्रमी लोगों का इलाका है। जालौर की साक्षरता दर बेहद कम है और सिरोही आकांक्षी जिलों में शामिल है। युवाओं को देशभक्ति से प्रेरित शिक्षा देने और उन्हें सेना में करियर के लिए प्रेरित करने हेतु सैनिक स्कूल की स्थापना जरूरी है।

विज्ञापन
Sirohi News: MP Lumbaram Choudhary raised the issue of Sainik School in Jalore-Sirohi in the Lok Sabha
सिरोही।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सांसद लुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को लोकसभा में जालौर-सिरोही में सैनिक स्कूल की स्थापना करवाने की मांग की। इसके साथ ही इस मामले में त्वरित कारवाई के लिए उनके द्वारा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को भी पत्र भेजे गए हैं।

Trending Videos


सांसद चौधरी ने लोकसभा में नियम 377 के तहत जालौर-सिरोही में सैनिक स्कूल की स्थापना करवाने का मुद्दा उठाया। इस दौरान उनका कहना था कि भौगोलिक दृष्टि जालौर-सिरोही संसदीय बहुत ही समृद्व क्षेत्र है। यह क्षेत्र रेगिस्तान एवं पहाड़ से घिरा हुआ है। इस क्षेत्र की जनता स्वाभाविक रूप से साहसी वीर और कठोर परिश्रमी है। जालोर जिला अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है। चितलवाना सरवाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत स्थित क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रूप में अधिसुचित क्षेत्र घोषित किया गया है। जबकि, सिरोही जिला नीति आयोग के अंतर्गत आकांक्षी जिला में शामिल है। सिरोही जिला स्थित पिंडवाड़ा टीएसपी क्षेत्र घाषित है। जालोर जिला साक्षरता और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है तथा जिले की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार 55.58 प्रतिशत हैं, जिससे पुरूषों एवं महिलाओं की साक्षरता दर क्रमशः 71.83 तथा 38.73 है। राजस्थान में जालोर सबसे कम साक्षरता वाला जिला हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत ने लगाया आरोप- भाजपा से जुड़े आरोपी, NIA को केस देने से अटका न्याय

युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रोत्साहन देने की है आवश्यकता
लोकसभा में सांसद चौधरी का कहना था कि सिरोही जिले के माउंटआबू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का ऑफिसर ट्रेनिग सेंटर है। यहां के हजारों की संख्या में युवा सेना में सेवारत हैं तथा हजारों की संख्या में जिले में पूर्व सैनिक निवास कर रहे हैं। इनके बच्चो को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत शिक्षा देने की आवश्कता है। चौधरी ने कहा कि यहां के छात्र सेना को अपने करियर के रूप में चुन सके इसके लिए जालोर सिरोही में सैनिक स्कूल खोला जाए, ताकि लोकसभा क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed