{"_id":"697b579b9e491cf481039c34","slug":"discussion-on-various-problems-and-irregularities-of-abu-road-in-the-meeting-of-congress-members-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3891811-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: 'गंदगी, भ्रष्टाचार और लापरवाही...', तीन दिन का अल्टीमेटम,नहीं सुधरे हालात तो सड़कों पर कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: 'गंदगी, भ्रष्टाचार और लापरवाही...', तीन दिन का अल्टीमेटम,नहीं सुधरे हालात तो सड़कों पर कांग्रेस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 07:47 PM IST
विज्ञापन
सार
सिरोही जिले के आबूरोड में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई, जिसमें शहर में फैली अव्यवस्थाओं और नगरपालिका प्रशासन की निष्क्रियता पर गहरा रोष जताया गया।
आबूरोड में कांग्रेस ने फूंका आंदोलन का बिगुल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आबूरोड शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और जनसमस्याओं को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की बदहाल स्थिति और नगरपालिका प्रशासन की निष्क्रियता पर गहरी नाराजगी जताई गई। कांग्रेस नेताओं ने साफ चेतावनी दी कि यदि आगामी तीन दिनों में व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ और समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो कांग्रेस आंदोलनात्मक रुख अपनाएगी।
नगरपालिका की निष्क्रियता पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि शहर की समस्याओं से बार-बार अवगत कराने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसे लेकर बैठक में खुलकर रोष व्यक्त किया गया और प्रशासन को चेताया गया कि अब सब्र की सीमा समाप्त हो चुकी है।
अमित जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक
कांग्रेस के विभिन्न अग्रिम संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं की इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य अमित जोशी ने की। बैठक में नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह ने कहा कि शहर में चारों ओर गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। आम नागरिकों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी बार-बार नगरपालिका कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य अमित जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार खुद को डबल इंजन की सरकार बताती है, जबकि आबूरोड की जनता ने तीन-तीन इंजन का जनादेश दिया था। इसके बावजूद शहर की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि चाहे नक्शों की स्वीकृति हो, नामांतरण के कार्य हों या सफाई व्यवस्था, हर मामले में आमजन को परेशान किया जा रहा है। जोशी ने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा बोर्ड में जितने भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बने हैं, वे पिछले 20 वर्षों में कभी नहीं देखे गए।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?
भाजपा बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप
बैठक में पूर्व नगरपालिका पार्षद एवं एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दिनेश मेघवाल और पूर्व पार्षद सुनील खोत ने भाजपा बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगाए। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम, पार्षद अंजली जोशी और सुमित जोशी ने कहा कि इस मामले में पहले भी उपखंड अधिकारी को अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक जनता को कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी तीन दिनों में प्रशासन ने जनसमस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो पूरे शहर में प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में इन नेताओं ने भी रखे विचार
बैठक में कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जसाराम मेघवाल, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम, एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दिनेश मेघवाल, जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव हाजी नूर मोहम्मद, वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण परिहार और सचिव गजेंद्र काग ने भी अपने विचार रखे।
इन प्रमुख मुद्दों पर समाधान की मांग
बैठक में कांग्रेस नेताओं ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग की। इसके साथ ही निम्न बिंदुओं पर विशेष जांच की मांग रखी गई—
Trending Videos
नगरपालिका की निष्क्रियता पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि शहर की समस्याओं से बार-बार अवगत कराने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसे लेकर बैठक में खुलकर रोष व्यक्त किया गया और प्रशासन को चेताया गया कि अब सब्र की सीमा समाप्त हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमित जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक
कांग्रेस के विभिन्न अग्रिम संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं की इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य अमित जोशी ने की। बैठक में नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह ने कहा कि शहर में चारों ओर गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। आम नागरिकों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी बार-बार नगरपालिका कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य अमित जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार खुद को डबल इंजन की सरकार बताती है, जबकि आबूरोड की जनता ने तीन-तीन इंजन का जनादेश दिया था। इसके बावजूद शहर की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि चाहे नक्शों की स्वीकृति हो, नामांतरण के कार्य हों या सफाई व्यवस्था, हर मामले में आमजन को परेशान किया जा रहा है। जोशी ने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा बोर्ड में जितने भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बने हैं, वे पिछले 20 वर्षों में कभी नहीं देखे गए।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?
भाजपा बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप
बैठक में पूर्व नगरपालिका पार्षद एवं एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दिनेश मेघवाल और पूर्व पार्षद सुनील खोत ने भाजपा बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगाए। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम, पार्षद अंजली जोशी और सुमित जोशी ने कहा कि इस मामले में पहले भी उपखंड अधिकारी को अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक जनता को कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी तीन दिनों में प्रशासन ने जनसमस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो पूरे शहर में प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में इन नेताओं ने भी रखे विचार
बैठक में कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जसाराम मेघवाल, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम, एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दिनेश मेघवाल, जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव हाजी नूर मोहम्मद, वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण परिहार और सचिव गजेंद्र काग ने भी अपने विचार रखे।
इन प्रमुख मुद्दों पर समाधान की मांग
बैठक में कांग्रेस नेताओं ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग की। इसके साथ ही निम्न बिंदुओं पर विशेष जांच की मांग रखी गई—
- बीते 6 माह में हुए टेंडरों की विशेष समिति से जांच
- पिछले 6 माह में किए गए भुगतानों की विशेष कमेटी से जांच
- ब्लॉक टाइल्स और नाला निर्माण कार्यों में हुई अनियमितताओं की जांच
- बीते 6 माह में दी गई निर्माण स्वीकृतियों और मिश्रित निर्माणों की जांच
- पिछले 6 माह में खरीदी गई लाइटों और अन्य सामग्री की जांच
- शहर के मुख्य मार्गों और खड्डों को शीघ्र दुरुस्त करवाने की मांग