सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News: Rail traffic will remain disrupted on the Madar-Palanpur railway section till November 3

Sirohi News: मदार-पालनपुर रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लॉक, तीन नवंबर तक रेल यातायात रहेगा बाधित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Thu, 30 Oct 2025 06:54 PM IST
सार

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने मदार-पालनपुर रेलखंड के सोजत रोड और धारेश्वर स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 574 पर आरसीसी बॉक्स डालने के कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस तकनीकी कार्य के चलते 2 और 3 नवंबर 2025 को रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

विज्ञापन
Sirohi News: Rail traffic will remain disrupted on the Madar-Palanpur railway section till November 3
मदार-पालनपुर रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लॉक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलवे प्रशासन द्वारा मदार-पालनपुर रेलखंड के सोजत रोड-धारेश्वर स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 574 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इससे इस दौरान विभिन्न रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी। कईयों का मार्ग परिवर्तित रहेगा तथा कई रीशड्यूल एवं रेगुलेट रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार मदार-पालनपुर रेलखंड पर करवाए जा रहे तकनीकी कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।



आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड जं. रेलसेवा जो दिनांक 03.11.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा ब्यावर तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा ब्यावर-मारवाड़ जं. स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा दिनांक 03.11.25 को मारवाड़ जं. के स्थान पर ब्यावर से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा मारवाड़ जं.-ब्यावर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।


मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.11.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना और मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर -काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 03.11.25 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता रोड, डेगाना, मकराना व कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 02.11.25 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 19411, गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक रेलसेवा दिनांक 03.11.25 को गांधीनगर कैपिटल से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 19401, साबरमती-लखनऊ रेलसेवा दिनांक 03.11.25 को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।


रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 03.11.25 को इंदौर से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा अजमेर-सोजत रोड के मध्य 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 17605, काचीगुडा-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 01.11.25 को काचीगुडा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा अजमेर-सोजत रोड के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed