{"_id":"689368ca84010a0db10c5b23","slug":"exercise-to-reduce-road-accidents-in-sirohi-district-officials-inspected-various-black-spots-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3255593-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: जिले में सड़क हादसों में कमी लाने की कवायद, अधिकारियों ने किया विभिन्न ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: जिले में सड़क हादसों में कमी लाने की कवायद, अधिकारियों ने किया विभिन्न ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Wed, 06 Aug 2025 09:08 PM IST
सार
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण कर अवैध कट बंद किए जाएंगे, लिंक रोड्स पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे, और अवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा जाएगा। दुर्घटना होने पर त्वरित एम्बुलेंस सेवा और राहत व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
विज्ञापन
सिरोही। सिरोही जिले में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अधिकारियों ने विभिन्न ब्लेक स्पॉट का नि
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रशासन द्वारा जिले से गुजर रहे पाली-पालनपुर फोरलेन एवं राजमार्गों पर होने वाले सड़क हादसों में कमी लाने की कवायद शुरू की गई है। इसके तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों के बारे में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बीते समय में जिलें में फोरलेन एवं राजमार्गों पर हुए सड़क हादसों, उनके कारणों तथा इनमें कमी लाने के उपायों के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस महानिदेशक जयपुर द्वारा जारी निर्देशों की शतप्रतिशत पालना करने के आदेश दिए गए। बैठक के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग सिरोही के अधीक्षण अभियंता, जिला परिवहन अधिकारी सिरोही, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरोही, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, आईरेड रॉल आउट मैनेजर, एनएचएआई टॉल प्लाजा बागसीन, मालेरा, उडवारिया के अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 3 विभागों में विदेशी सामान खरीद पर रोक,मंत्री दिलावर बोले खरीदने वाले पर कार्रवाई होगी
ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर दिए विभिन्न आदेश
बैठक में जिले के विभिन्न ब्लेक स्पॉट के संबंध में विचार-विमर्श कर राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कटों को पूर्णतयाः बंद करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अवारा पशुओं को गौशाला में जमा करवाने, लिंक रोडों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने, सडक दुर्घटनाएं घटित होने पर एनएचएआई एवं चिकित्सा विभाग द्वारा घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बूलेंस को शीघ्र घटनास्थल पर भेजने तथा राहत पहुंचाने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंध करने के आदेश दिए गए। इसके साथ बज एनएचएआई द्वारा जारी निर्देशों की टॉल प्लाजा को शत-प्रतिशत पालना के संबंध में निर्णय लिए गए। विभिन्न ब्लेक स्पॉट का इस समिति द्वारा निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक कारवाई करने के लिए पाबंद किया गया। इस मामले में अधिकारियों को आमजन को भी जागरूक बनाने एवं उन्हें सक्रिय भागेदारी निभाने को प्रेरित करने के लिए कहा गया।
Trending Videos
बैठक में बीते समय में जिलें में फोरलेन एवं राजमार्गों पर हुए सड़क हादसों, उनके कारणों तथा इनमें कमी लाने के उपायों के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस महानिदेशक जयपुर द्वारा जारी निर्देशों की शतप्रतिशत पालना करने के आदेश दिए गए। बैठक के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग सिरोही के अधीक्षण अभियंता, जिला परिवहन अधिकारी सिरोही, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरोही, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, आईरेड रॉल आउट मैनेजर, एनएचएआई टॉल प्लाजा बागसीन, मालेरा, उडवारिया के अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 3 विभागों में विदेशी सामान खरीद पर रोक,मंत्री दिलावर बोले खरीदने वाले पर कार्रवाई होगी
ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर दिए विभिन्न आदेश
बैठक में जिले के विभिन्न ब्लेक स्पॉट के संबंध में विचार-विमर्श कर राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कटों को पूर्णतयाः बंद करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अवारा पशुओं को गौशाला में जमा करवाने, लिंक रोडों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने, सडक दुर्घटनाएं घटित होने पर एनएचएआई एवं चिकित्सा विभाग द्वारा घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बूलेंस को शीघ्र घटनास्थल पर भेजने तथा राहत पहुंचाने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंध करने के आदेश दिए गए। इसके साथ बज एनएचएआई द्वारा जारी निर्देशों की टॉल प्लाजा को शत-प्रतिशत पालना के संबंध में निर्णय लिए गए। विभिन्न ब्लेक स्पॉट का इस समिति द्वारा निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक कारवाई करने के लिए पाबंद किया गया। इस मामले में अधिकारियों को आमजन को भी जागरूक बनाने एवं उन्हें सक्रिय भागेदारी निभाने को प्रेरित करने के लिए कहा गया।