{"_id":"689b3db24ff43fa7ab06a426","slug":"mp-lumbaram-choudhary-paid-a-courtesy-visit-to-israeli-ambassador-reuven-azar-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3277900-2025-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: सांसद लुंबाराम चौधरी ने इजराइली राजदूत से की मुलाकात, कृषि व जल प्रबंधन में सहयोग पर चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: सांसद लुंबाराम चौधरी ने इजराइली राजदूत से की मुलाकात, कृषि व जल प्रबंधन में सहयोग पर चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Tue, 12 Aug 2025 10:51 PM IST
सार
सांसद लुंबाराम चौधरी ने आज नई दिल्ली में इजराइली राजदूत के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान अपनी इजराइल यात्रा के अनुभव साझा करते हुए वहां की तकनीकों को स्थानीय किसानों और निवासियों के हित में अपनाने की इच्छा जताई।
विज्ञापन
सांसद लुंबाराम चौधरी ने इजराइली राजदूत रूवेन अज़ार से शिष्टाचार मुलाकात की।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही-जालौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने मंगलवार को नई दिल्ली में इजराइली राजदूत रूवेन अजार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान वर्ष 2008 में उनकी इजराइल यात्रा और वहां से प्राप्त अनुभवों पर चर्चा हुई। मुलाकात में कृषि विज्ञान, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, सौर ऊर्जा, डेयरी उद्योग और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में इजराइली तकनीक व विशेषज्ञता के सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
सांसद चौधरी ने अपनी 2008 की इजराइल यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने उस दौरान इजराइली कृषि मॉडल, सिंचाई तकनीक और जल प्रबंधन प्रणालियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा था। चौधरी ने कहा कि इजराइल ने कठिन परिस्थितियों में जिस प्रकार जल प्रबंधन और कृषि में नवाचार किया है वह हमारे जैसे शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्र के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: आवारा कुत्तों व निराश्रित पशुओं पर हाईकोर्ट सख्त, एजेंसियों को दिए कड़े निर्देश
सांसद चौधरी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में इजराइल ने जल प्रबंधन और कृषि में जो नवाचार किए हैं, वे जालौर-सिरोही जैसे शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं। उन्होंने इन तकनीकों को स्थानीय किसानों और निवासियों के हित में अपनाने की इच्छा जताई।
राजदूत रूवेन अजार ने दोनों देशों के बीच मजबूत होते सहयोग की सराहना की और भविष्य में जमीनी स्तर पर परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर इजराइली दूतावास की प्रथम सचिव (राजनीतिक मामले) सारा यनोवस्की भी मौजूद रहीं।
Trending Videos
सांसद चौधरी ने अपनी 2008 की इजराइल यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने उस दौरान इजराइली कृषि मॉडल, सिंचाई तकनीक और जल प्रबंधन प्रणालियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा था। चौधरी ने कहा कि इजराइल ने कठिन परिस्थितियों में जिस प्रकार जल प्रबंधन और कृषि में नवाचार किया है वह हमारे जैसे शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्र के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: आवारा कुत्तों व निराश्रित पशुओं पर हाईकोर्ट सख्त, एजेंसियों को दिए कड़े निर्देश
सांसद चौधरी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में इजराइल ने जल प्रबंधन और कृषि में जो नवाचार किए हैं, वे जालौर-सिरोही जैसे शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं। उन्होंने इन तकनीकों को स्थानीय किसानों और निवासियों के हित में अपनाने की इच्छा जताई।
राजदूत रूवेन अजार ने दोनों देशों के बीच मजबूत होते सहयोग की सराहना की और भविष्य में जमीनी स्तर पर परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर इजराइली दूतावास की प्रथम सचिव (राजनीतिक मामले) सारा यनोवस्की भी मौजूद रहीं।