Train Status: 10 से 31 दिसंबर तक चलेगी मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानें
हवाई उड़ानें रद्द होने से बढ़े यात्रीभार को देखते हुए रेलवे 10 से 31 दिसंबर 2025 तक मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। चार ट्रिप में चलने वाली इस सेवा से यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी।
विस्तार
रेलवे द्वारा हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (04 ट्रिप) का संचालन किया जाएगा। यह रेलसेवा 10 नवंबर 2025 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक संचालित होगी। इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09083, मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10,17, 24 एवं 31 दिसम्बर-2025 को (04 ट्रिप) मुंबई सेंट्रल से बुधवार को 23.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09084, भगत की कोठी मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12, 19, 26 दिसम्बर-2025 व 02 जनवरी-2026 को (04 ट्रिप) भगत की कोठी से शुक्रवार को 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जंक्शन, पाली मारवाड एवं लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 1 फर्स्ट एसी, 3 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी ईकोनोमी 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बें होगे।
यह भी पढ़ें- Kota News: पुणे-सांगानेर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाई जा रही, कोटा रेल मंडल को फायदा
मिलेगी यात्रियों को बड़ी राहत
इंडिगो एयरलाइन की एक के बाद कई फ्लाइटों के रद्द होने से देशभर में हवाई यात्रा करने वाले बड़े तबके के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। इनको एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे प्रशासन द्वारा इन यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए कई स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.