{"_id":"68962b7fcfef0a74e7062667","slug":"murder-of-tourist-by-stabbing-and-mobile-robbery-case-revealed-1-accused-arrested-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3265063-2025-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: माउंट आबू मार्ग पर पर्यटक की चाकू मारकर हत्या और लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: माउंट आबू मार्ग पर पर्यटक की चाकू मारकर हत्या और लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Fri, 08 Aug 2025 10:57 PM IST
सार
राजस्थान के सिरोही जिले में माउंट आबू मार्ग पर बाघ नाला के पास पर्यटक की हत्या और मोबाइल लूट की वारदात का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी भूराराम गरासिया को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
माउंटआबू मार्ग पर बाघ नाला के पास 12 घंटे पूर्व चाकू मारकर पर्यटक की हत्या करने और मोबाइल लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस की 20 टीमों ने कार्य किया।
पुलिस अधीक्षक शिवरान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर फोरेन्सिक मोबाइल टीम और एमओबी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करवाए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल घानिया और माउंटआबू वृत्ताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में 20 अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर अज्ञात बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदिग्ध बदमाशों के फुटेज लेकर पुलिस स्टॉफ, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल, पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्यों के व्हॉट्सएप ग्रुप में पहचान के लिए भेजे गए थे। उसकी पहचान बिचलीफली, मुदरला, पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही निवासी भूराराम पुत्र तेजाजी गरासिया के रूप में हुई। इस पर टीमों द्वारा उसे मुदरला की पहाड़ियों से घेराबंदी कर दस्तयाब किया गया। पूछताछ के दौरान उसके चार अन्य नाबालिगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर तीन नाबालिगों को संरक्षण में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें- जब से चुनाव आयुक्त की चयन कमेटी में अमित शाह आए, ECI का रवैया बदल गया: गहलोत
ऐसे की गई थी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार घटना के बाद अज्ञात बदमाश घटनास्थल से पैदल मोरडू गांव की तरफ फरार हुए थे। इनको दस्तयाब करने के लिए थाना आबूरोड सदर, माउंट आबू, आबूरोड शहर, चौकी छीपाबेरी, चौकी गिरवर, आरएसी जाब्ता की कुल 11 टीमें गठित कर पूरे क्षेत्र की घेराबन्दी कर तलाश शुरू की गई थी। थानाधिकारी सरूपगंज के नेतृत्व में सात टीमों का गठन कर सीसीटीवी कैमरे देखकर अज्ञात बदमाशों के फुटेज विभिन्न कैमरों से एकत्रित किए गए थे। डीएसटी टीम जिला सिरोही को पूर्व में लूट, डकैती, हत्या के मामलों में चालानशुदा बदमाश प्रवृत्ति के अपराधियों को चेक कर पूछताछ करने का लक्ष्य दिया गया था। जबकि साइबर टीम सिरोही को तकनीकी साक्ष्य संकलित करने का लक्ष्य दिया गया था।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार इस मामले में 7 अगस्त 2025 को धानेरा, गुजरात निवासी पर्यटक नरेशभाई पुत्र मफाभाई चौधरी और उसके मौसी का बेटा भाई हितेश पुत्र सेधाभाई चौधरी दोनो मोटरसाईकिल से माउंटआबू घूमने के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे वाघनाला से ऊपर पहुंचे थे। जहां पर मोटरसाइकिल रोड की साइड में रोककर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इतने में 2 मोटरसाइकिल पर आबूरोड की तरफ से 6 युवक सवार होकर वहां आए। उन्होंने दोनों युवकों से मोबाइल वगैरा सामान छीना झपटी करने लगे। तभी उनके द्वारा विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। इससे नरेशभाई के चोटे आई तथा उसके साथी हितेश के हार्ट के पास चाकू से जानलेवा वार कर चोंट मारी। जिससे हितेशभाई घायल होकर नीचे गिर गया। दोनों को सरकारी अस्पताल आबूरोड पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने हितेशभाई को मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक शिवरान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर फोरेन्सिक मोबाइल टीम और एमओबी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करवाए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल घानिया और माउंटआबू वृत्ताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में 20 अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर अज्ञात बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदिग्ध बदमाशों के फुटेज लेकर पुलिस स्टॉफ, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल, पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्यों के व्हॉट्सएप ग्रुप में पहचान के लिए भेजे गए थे। उसकी पहचान बिचलीफली, मुदरला, पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही निवासी भूराराम पुत्र तेजाजी गरासिया के रूप में हुई। इस पर टीमों द्वारा उसे मुदरला की पहाड़ियों से घेराबंदी कर दस्तयाब किया गया। पूछताछ के दौरान उसके चार अन्य नाबालिगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर तीन नाबालिगों को संरक्षण में ले लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- जब से चुनाव आयुक्त की चयन कमेटी में अमित शाह आए, ECI का रवैया बदल गया: गहलोत
ऐसे की गई थी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार घटना के बाद अज्ञात बदमाश घटनास्थल से पैदल मोरडू गांव की तरफ फरार हुए थे। इनको दस्तयाब करने के लिए थाना आबूरोड सदर, माउंट आबू, आबूरोड शहर, चौकी छीपाबेरी, चौकी गिरवर, आरएसी जाब्ता की कुल 11 टीमें गठित कर पूरे क्षेत्र की घेराबन्दी कर तलाश शुरू की गई थी। थानाधिकारी सरूपगंज के नेतृत्व में सात टीमों का गठन कर सीसीटीवी कैमरे देखकर अज्ञात बदमाशों के फुटेज विभिन्न कैमरों से एकत्रित किए गए थे। डीएसटी टीम जिला सिरोही को पूर्व में लूट, डकैती, हत्या के मामलों में चालानशुदा बदमाश प्रवृत्ति के अपराधियों को चेक कर पूछताछ करने का लक्ष्य दिया गया था। जबकि साइबर टीम सिरोही को तकनीकी साक्ष्य संकलित करने का लक्ष्य दिया गया था।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार इस मामले में 7 अगस्त 2025 को धानेरा, गुजरात निवासी पर्यटक नरेशभाई पुत्र मफाभाई चौधरी और उसके मौसी का बेटा भाई हितेश पुत्र सेधाभाई चौधरी दोनो मोटरसाईकिल से माउंटआबू घूमने के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे वाघनाला से ऊपर पहुंचे थे। जहां पर मोटरसाइकिल रोड की साइड में रोककर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इतने में 2 मोटरसाइकिल पर आबूरोड की तरफ से 6 युवक सवार होकर वहां आए। उन्होंने दोनों युवकों से मोबाइल वगैरा सामान छीना झपटी करने लगे। तभी उनके द्वारा विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। इससे नरेशभाई के चोटे आई तथा उसके साथी हितेश के हार्ट के पास चाकू से जानलेवा वार कर चोंट मारी। जिससे हितेशभाई घायल होकर नीचे गिर गया। दोनों को सरकारी अस्पताल आबूरोड पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने हितेशभाई को मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।