{"_id":"689494e104f311fe8c00f272","slug":"rudif-se-inspected-sewerage-works-in-aburoad-ordered-to-impose-penalty-for-giving-wrong-information-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3258090-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: रूडीप एसई ने सीवरेज कार्यों का किया निरीक्षण, गलत जानकारी देने पर जुर्माना लगाने के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: रूडीप एसई ने सीवरेज कार्यों का किया निरीक्षण, गलत जानकारी देने पर जुर्माना लगाने के आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 07 Aug 2025 07:24 PM IST
सार
रूडीप के अधीक्षण अभियंता (एसई) मनीष अरोड़ा ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने और निर्माण गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
आबूरोड में सीवरेज कार्यों का निरीक्षण करते एसई मनीष अरोड़ा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आबूरोड शहर में करवाए जा रहे सीवरेज कार्यों की गुणवत्ता और अधूरे पड़े कार्यों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रूडीप एसई मनीष अरोड़ा ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर आधे अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूरा करवाने एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के आदेश दिए। इसके साथ ही सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के लिए पाबंद किया। गौरतलब है कि इस मामले में नगरपालिका चेयरमैन मगनदान चारण एवं पार्षदों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर कार्य अधूरे पाए गए। नगर पालिका चेयरमैन के कहना था कि आगामी राखी, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख पर्वों पर लोगों को अधूरे कार्यों से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सिंघी हॉस्पिटल और बंसल हॉस्पिटल चौराहों पर बने अधूरे चेंबरों एवं पेंचवर्क के कारण सड़कें मुख्य मार्ग से नीचे हो गई हैं। इससे यहां से अस्पताल आवाजाही करना बहुत पीड़ादायक होता है। इस पर एसई ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं नगरपालिका के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के आदेश दिए। पार्षद रितेश सिंह चौहान ने सीवरेज कार्य के बाद बनी सड़क की गुणवत्ता पर पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए जांच करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान किसी भी अधिकारी द्वारा सुपरविजन नहीं किया गया है। यह सड़क तो एक उदाहरण मात्र है। पूरे शहर में कार्य इसी प्रकार से करवाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा, अधिशाषी अभियन्ता पुष्पेन्द्र सिंह सहायक अभियन्ता बीएल. सैन, एलएण्डटी प्रोजेक्ट मैनेजर सीपी. राजेश, इंजीनियर दिवाकर एवं ब्रिजेश चतुर्वेदी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान सरकार को झटका, सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बदलाव को खारिज किया
गलत जानकारी देने पर नाराज हुए एसई, पेनल्टी लगाने के आदेश
निरीक्षण के दौरान रूडीफ़ एसई अरोड़ा ने नगरपालिका तिराहा से कुमार मोहल्ला जाने वाले मार्ग पर पहुंचे। नागरालिका चेयरमैन चारण ने बताया कि मार्ग पर एलएनटी द्वारा मेन चेंबर का निर्माण कार्य करवाया गया था। लेकिन, काफी समय बीत जाने के बाद भी संबंधित मार्ग की रिपेयरिंग नहीं की गई है। इससे आमजन को भारी असुविधा हो रही है। निरीक्षण के दौरान जब एसई के जानकारी चाहने परएलएनटी के कर्मचारियों ने वहां कनेक्टिंग वॉल्व चौबर होने की बात कही। लेकिन मौके पर वास्तव में मेन हॉल चैंबर पाया गया। इससे वे खासे नाराज हो गए। उन्होंने एलएनटी के इंजीनियरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा उनके सामने ही झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हो, तो फिर उनके पीठ पीछे क्या करोगे। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए रूडीप अधिकारियों को इस कार्य में देरी और गलत जानकारी देने के लिए संबंधित एजेंसी पर पेनल्टी निर्देश दिए।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर कार्य अधूरे पाए गए। नगर पालिका चेयरमैन के कहना था कि आगामी राखी, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख पर्वों पर लोगों को अधूरे कार्यों से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सिंघी हॉस्पिटल और बंसल हॉस्पिटल चौराहों पर बने अधूरे चेंबरों एवं पेंचवर्क के कारण सड़कें मुख्य मार्ग से नीचे हो गई हैं। इससे यहां से अस्पताल आवाजाही करना बहुत पीड़ादायक होता है। इस पर एसई ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं नगरपालिका के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के आदेश दिए। पार्षद रितेश सिंह चौहान ने सीवरेज कार्य के बाद बनी सड़क की गुणवत्ता पर पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए जांच करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान किसी भी अधिकारी द्वारा सुपरविजन नहीं किया गया है। यह सड़क तो एक उदाहरण मात्र है। पूरे शहर में कार्य इसी प्रकार से करवाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा, अधिशाषी अभियन्ता पुष्पेन्द्र सिंह सहायक अभियन्ता बीएल. सैन, एलएण्डटी प्रोजेक्ट मैनेजर सीपी. राजेश, इंजीनियर दिवाकर एवं ब्रिजेश चतुर्वेदी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान सरकार को झटका, सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बदलाव को खारिज किया
गलत जानकारी देने पर नाराज हुए एसई, पेनल्टी लगाने के आदेश
निरीक्षण के दौरान रूडीफ़ एसई अरोड़ा ने नगरपालिका तिराहा से कुमार मोहल्ला जाने वाले मार्ग पर पहुंचे। नागरालिका चेयरमैन चारण ने बताया कि मार्ग पर एलएनटी द्वारा मेन चेंबर का निर्माण कार्य करवाया गया था। लेकिन, काफी समय बीत जाने के बाद भी संबंधित मार्ग की रिपेयरिंग नहीं की गई है। इससे आमजन को भारी असुविधा हो रही है। निरीक्षण के दौरान जब एसई के जानकारी चाहने परएलएनटी के कर्मचारियों ने वहां कनेक्टिंग वॉल्व चौबर होने की बात कही। लेकिन मौके पर वास्तव में मेन हॉल चैंबर पाया गया। इससे वे खासे नाराज हो गए। उन्होंने एलएनटी के इंजीनियरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा उनके सामने ही झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हो, तो फिर उनके पीठ पीछे क्या करोगे। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए रूडीप अधिकारियों को इस कार्य में देरी और गलत जानकारी देने के लिए संबंधित एजेंसी पर पेनल्टी निर्देश दिए।