सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News ›   Sirohi News: After many days, temperature in Mount Abu came above minus

Sirohi News: माउंट आबू में मौसम ने दिखाया रहम, माइनस से ऊपर आया पारा, न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Thu, 19 Dec 2024 10:28 PM IST
सार

माउंटआबू में बीते दो दिनों से मौसम में सुधार देखा गया है। न्यूनतम तापमान माइनस से बढ़कर 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ठंडी हवाओं का असर कम हुआ है, लेकिन सुबह घने कोहरे और ठंड का माहौल बना रहता है।

विज्ञापन
Sirohi News: After many days, temperature in Mount Abu came above minus
ठंड में चाय के स्टाल पर अलाव के पास बैठे लोग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिल स्टेशन माउंटआबू में बीते दो दिनों से मौसम में हलका सा बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कई दिनों से माइनस तापमान के बाद अब तापमान प्लस में आ गया है। गुरुवार सवेरे न्यूनतम तापमान  2 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया। माउंटआबू में इन दिनों सवेरे-शाम चल रही ठंडी हवाओं के तेवर भी थोड़ा नरम पड़े हैं। 

Trending Videos


हालांकि, सवेरे सूरज निकलने तक घने कोहरे का वातावरण लगातार बना है। इस दौरान ठंड में पहले की तरह से तेजी बनी रहती है लेकिन, बाद में जैसे जैसे दिन बढ़ता जाता है ठंडक का असर कम होता रहता है। कुछ समय धूप सेकना अच्छा लगता है। इसके बाद इसमें तेजी की वजह से चुभन का वातावरण बना रहता है। नक्कीलेक, पोलोग्राउंड, अम्बेडकर सर्किल, अचलगढ, देलवाड़ा जैन मंदिर, गुरुशिखर सहित विभिन्न क्षेत्रों में सवेरे शाम ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापते देखे जा सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर, पर्यटक इस मौसम का भरपूर मजा ले रहे है। माउंटआबू आने वाले पर्यटकों के लिए लाल मूली।खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शहर में जगह जगह खड़ी लड़ियों में खाने में बेहद स्वादिष्ट ये मूली सजी हुई देखी जा सकती है।

स्कूली बच्चे हो रहे परेशान
उधर, माउंटआबू में सबसे ज्यादा परेशान स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे हो रहे है। घने कोहरे के बीच जब आम लोग ठंड से बचाव के लिए तरह तरह के जतन कर रहे है। वहीं, अब तक स्कूलों की छुट्टियां नहीं होने से उन्हें कंपकपाते हुए जाना पड़ रहा है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि हर बार तेज सर्दी के दौरान जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर उन्हें राहत प्रदान की जाती है। इस बार जहां आमजन भी धूप निकलने से पहले तक घरों से बाहर निकलने से परहेज करता है वहीं, ये नौनिहाल कंपकपाते हुए स्कूल जाने को मजबूर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed