{"_id":"68ad871cb67c19832b0db49a","slug":"sirohi-news-female-bear-with-2-cubs-enters-shop-in-mount-abu-forest-dept-s-laxity-creates-fear-among-locals-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: अपने दो शावकों के साथ दुकान में घुसी मादा भालू, वन विभाग के ढीले रवैये से भय का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: अपने दो शावकों के साथ दुकान में घुसी मादा भालू, वन विभाग के ढीले रवैये से भय का माहौल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 26 Aug 2025 03:36 PM IST
सार
माउंट आबू में भालुओं का लगातार शहरी इलाके में प्रवेश लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। वन विभाग की सहायता न मिलने से शहरवासी दहशत में हैं।
विज्ञापन
मादा भालू ने शावकों के साथ दुकान में मचाई तोड़फोड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
माउंट आबू में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ शहर में घूमते दिखी। इस दौरान तीनों भालू एक दुकान में घुस गए और लगभग दस मिनट तक तोड़फोड़ की। दुकानों में रखी खाद्य सामग्री, जैसे कोल्ड्रिंक की बोतलें, दही और शक्कर भालुओं का निशाना बनी। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की हेल्पलाइन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिल सकी। इससे शहरवासियों में दहशत का माहौल है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Balotra News: बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर बिठुजा धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी भालुओं का मूवमेंट माउंट आबू के विभिन्न इलाकों में देखा गया था। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच भालुओं का शहरी इलाकों में आना लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोग वन विभाग से तुरंत ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि शहरवासी सुरक्षित महसूस कर सकें और भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।