{"_id":"68a085e38d603dacef0772e4","slug":"survey-work-of-sarupganj-bagra-railway-line-will-start-soon-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3289911-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi : उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के चीफ इंजीनियर ने एमपी लुंबाराम से की भेंट, इन कार्यों को लेकर दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi : उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के चीफ इंजीनियर ने एमपी लुंबाराम से की भेंट, इन कार्यों को लेकर दी जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sat, 16 Aug 2025 07:18 PM IST
सार
Sirohi News : उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के चीफ इंजीनियर सौरभकुमार अग्रवाल ने शनिवार को सिरोही पहुंचकर जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान जालौर सिरोही मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने को लेकर सरूपगंज बागरा रेलवे लाइन के होने जा रहे प्रथम सर्वे कार्य की वस्तुस्थिति से सांसद को अवगत करवाया।
विज्ञापन
सिरोही। उतर पश्चिम रेल्वे जोधपुर के चीफ इंजीनियर ने सांसद लुंबाराम चौधरी से मुलाकात की।
विज्ञापन
विस्तार
Rajasthan News : भारतीय रेल से सिरोही वासियों के लिए खुशखबरी है। जल्द यहां रेल सुविधा में विस्तार किया जा रहा है। इसको लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के चीफ इंजीनियर सौरभकुमार अग्रवाल ने शनिवार को सिरोही पहुंचकर जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी से मुलाकात की। इस बीच भाभर वाया सांचौर बाड़मेर की नई रेल लाइन की सर्वे के लिए भी चर्चा की गई। इस सर्वे के लिए सांसद चौधरी के प्रयास से 9 करोड़ 65 लाख रुपए राशि स्वीकृत की गई है।
नई रेल लाइन के प्रथम सर्वे की मंजूरी
स्वरूपगंज से बागरा तक कुल 96 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए भारत सरकार द्वारा कुल 2.40 करोड़ की राशि की स्वीकृति जारी की है। अब जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू हो जाएगा। ज्ञात रहे कि सिरोही को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से मांग चली आ रही थी। अब केंद्र सरकार ने राजस्थान के आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में रेल संपर्क बढ़ाने को लेकर यह सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मारवाड़ बागरा से सिरोही होते हुए स्वरूपगंज की नई रेल लाइन के प्रथम सर्वे की मंजूरी दी गई है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan : धोखाधड़ी का अजीब मामला आया सामने, जानें क्या है फर्जी मौत की पूरी कहानी? छानबीन में खुली पोल
बिछाई जाएगी 96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन
सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयासों से सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ने की लंबे समय से मांग अब पूरी होने जा रही है। इसमें राजस्थान में 96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी।नई रेल लाइन से 10 लाख से ज्यादा आबादी को फायदा होगा। इसके साथ ही जालौर एवं सिरोही के स्थानीय उद्योगों को अपने उत्पादों को बाजार में बेचने एवं त्वरित गति से सप्लाई करने के लिए बहुत बड़ी सुविधा मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें- Jalore News: रातभर धधकती रही लपटें, जालोर के राजपुरोहित परिवार के चार सदस्य काल के गाल में समाए
Trending Videos
नई रेल लाइन के प्रथम सर्वे की मंजूरी
स्वरूपगंज से बागरा तक कुल 96 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए भारत सरकार द्वारा कुल 2.40 करोड़ की राशि की स्वीकृति जारी की है। अब जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू हो जाएगा। ज्ञात रहे कि सिरोही को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से मांग चली आ रही थी। अब केंद्र सरकार ने राजस्थान के आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में रेल संपर्क बढ़ाने को लेकर यह सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मारवाड़ बागरा से सिरोही होते हुए स्वरूपगंज की नई रेल लाइन के प्रथम सर्वे की मंजूरी दी गई है.
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Rajasthan : धोखाधड़ी का अजीब मामला आया सामने, जानें क्या है फर्जी मौत की पूरी कहानी? छानबीन में खुली पोल
बिछाई जाएगी 96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन
सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयासों से सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ने की लंबे समय से मांग अब पूरी होने जा रही है। इसमें राजस्थान में 96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी।नई रेल लाइन से 10 लाख से ज्यादा आबादी को फायदा होगा। इसके साथ ही जालौर एवं सिरोही के स्थानीय उद्योगों को अपने उत्पादों को बाजार में बेचने एवं त्वरित गति से सप्लाई करने के लिए बहुत बड़ी सुविधा मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें- Jalore News: रातभर धधकती रही लपटें, जालोर के राजपुरोहित परिवार के चार सदस्य काल के गाल में समाए