{"_id":"6904b80ea5eca7c21604790c","slug":"unity-march-organised-in-sirohi-on-national-unity-day-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3575760-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi: राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकला यूनिटी मार्च, सांसद लुम्बाराम का सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का आह्वान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकला यूनिटी मार्च, सांसद लुम्बाराम का सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का आह्वान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Fri, 31 Oct 2025 09:51 PM IST
सार
Sirohi News: सिरोही में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत यूनिटी मार्च आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और युवा शामिल हुए। वक्ताओं ने एकता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का संदेश दिया।
विज्ञापन
सिरोही में यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाते सांसद लुम्बाराम चौधरी तथा अन्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन से हुई, जहां से मार्च को सांसद लुम्बाराम चौधरी और जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान वक्ताओं ने सरदार पटेल के योगदान और विचारों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में एकता और कर्तव्य भावना को अपनाने का संदेश दिया।
Trending Videos
युवाओं और विद्यार्थियों ने दिखाया जोश
यूनिटी मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुआ। इसमें स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य और आमजन शामिल रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, डॉ. रक्षा भंडारी, ताराराम माली, गणपतसिंह राठौड़, गोपाल माली, चिराग रावल, मगन मीणा और हेमलता पुरोहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फूलाराम गर्ग ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान
अपने संबोधन में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता और राष्ट्र निष्ठा ने भारत की एकता और अखंडता को मजबूत किया। चौधरी ने युवाओं से बुरी आदतों और व्यसनों से दूर रहने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें- ‘आज तो बच गया, पर अगली बार नहीं बचेगा’: ट्रेलर से कुचलकर युवक की हत्या का आरोप; परिजनों ने जाम किया हाईवे
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कहा कि यह आयोजन लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती को समर्पित है। इसका उद्देश्य देशभक्ति, एकता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के समापन पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल ने युवाओं के उत्साह की सराहना की और उन्हें राष्ट्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
जिलेभर में गया एकता का संदेश
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के सभी उपखंडों में भी यूनिटी मार्च आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने भाग लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। सिरोही एकता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आया।
यह भी पढ़ें- Anta By Election: उपचुनाव मैदान में 15 प्रत्याशी, पर असली मुकाबला त्रिकोणीय! मोरपाल, भाया और मीणा पर सबकी नजर