Sirohi News: ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा दो नवंबर को, सिरोही में 12 परीक्षा केंद्र पर 3120 अभ्यर्थी देंगे पेपर
VDO Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोकराज ने कहा कि परीक्षा आयोजन एक संवेदनशील कार्य होता है, इसलिए परीक्षा के निष्पक्ष पारदर्शी एवं सफल आयोजन के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, बायोमैट्रिक्स, फ्रिस्किंग एवं मेटल डिटेक्टर आदि सुरक्षा सेवांए प्रदान की जा रही है।
विस्तार
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आगामी 2 नवंबर 2025 को जिला मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 आयोजित करवाई जा रही है। परीक्षा आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोकराज की अध्यक्षता में डीओआईटी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें परीक्षा आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
बैठक में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोकराज ने कहा कि परीक्षा आयोजन एक संवेदनशील कार्य होता है, इसलिए परीक्षा के निष्पक्ष पारदर्शी एवं सफल आयोजन के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, बायोमैट्रिक्स, फ्रिस्किंग एवं मेटल डिटेक्टर आदि सुरक्षा सेवांए प्रदान की जा रही है। इस दौरान उन्होनें बोर्ड द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष शूचिता पूर्ण सम्पन्न करवाना बोर्ड की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, कोषाधिकारी अलका राव, कॉलेज प्राचार्य अजय शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: चित्तौड़गढ़ में मावठ का कहर, 36 घंटे की तेज बारिश से छलके तालाब; घोसुण्डा बांध के गेट खुले
जिले में 12 केंदों पर होगी परीक्षा, 3120 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
बैठक में परीक्षा के लिए नियुक्त समन्वयक अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि सिरोही जिले में कुल परीक्षा केन्द्र 12 है जिसमें सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय 8 एवं निजी शिक्षण संस्थान 4 है। परीक्षा जिला मुख्यालय सिरोही में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में अधिकतम आवंटित कुल अभ्यर्थी 3120 है, परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए 6 उपसमन्वयक नियुक्त किए गए हैं। सतर्कता दलों का गठन किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक एवं सहायक केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति की गई है।
जिला नियंत्रण कक्ष से मिल सकेगी अधिक जानकारी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारी के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय, सिरोही में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसके दूरभाष नंबर 02972-225327 है यह नियंत्रण कक्ष 31 अक्तूबर से 2 नवंबर तक कार्यरत रहेगा। अगर परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा हो रही है या फिर उन्हें किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो वे यहां संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़ें- जोधपुर हाईकोर्ट से आसाराम को बड़ी राहत: बीमारी के आधार पर मिली जमानत, समर्थकों में खुशी; दी गई थी ये दलीलें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.