{"_id":"6926cc90401ce556030b2bdc","slug":"a-factory-accident-in-udaipur-claimed-the-life-of-a-female-worker-after-a-stone-fell-on-her-head-family-members-created-a-ruckus-at-the-police-station-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3670630-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: सिर पर पत्थर गिरने से मजदूरी कर रही महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: सिर पर पत्थर गिरने से मजदूरी कर रही महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 04:36 PM IST
सार
सोप स्टोन फैक्ट्री में काम कर रही मजदूर के सिर पर पत्थर गिरने से अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर डबोक थाने पर जमकर हंगामा किया।
विज्ञापन
फैक्ट्री में सिर पर पत्थर गिरने से महिला मजदूर की मौत
विज्ञापन
विस्तार
जिले के डबोक क्षेत्र स्थित एक सोप स्टोन फैक्ट्री में मंगलवार शाम काम कर रही एक महिला मजदूर की सिर पर पत्थर गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की और बुधवार को डबोक थाने पर जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार मृतका सोवनी बाई (33 वर्ष) निवासी चंदेसरा मंगलवार को फैक्ट्री में काम कर रही थी। इसी दौरान ऊपर से सोप स्टोन का बड़ा पत्थर उसके सिर पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत अनंता हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर एमबी सरकारी अस्पताल रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात सोवनी बाई ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढे़ें: Sawai Madhopur: शिक्षक पर लैब में छेड़छाड़ और ‘बैड टच’ के आरोप, प्रधानाचार्य पर निजी कमरे में बुलाने के आरोप
इसके बाद बुधवार को बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण डबोक थाने पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया। मृतका के पति अशोक गमेती ने बताया कि फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों की भारी कमी थी। अगर सुरक्षा के इंतजाम होते तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन का कोई व्यक्ति अस्पताल में हाल जानने तक नहीं पहुंचा।
अशोक ने बताया कि पति-पत्नी दोनों ही उस फैक्ट्री में काम करते थे। अब उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं, जिनकी पूरी जिम्मेदारी अब उन पर है। उन्होंने सरकार और फैक्ट्री प्रबंधन से आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा देने की मांग की है। इसी मांग को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया।
पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर परिजनों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी।
डबोक थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया कि हादसे में 33 वर्षीय महिला सोवनी बाई की मौत हुई है। फैक्ट्री प्रबंधन और मृतका के परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतका सोवनी बाई (33 वर्ष) निवासी चंदेसरा मंगलवार को फैक्ट्री में काम कर रही थी। इसी दौरान ऊपर से सोप स्टोन का बड़ा पत्थर उसके सिर पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत अनंता हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर एमबी सरकारी अस्पताल रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात सोवनी बाई ने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ें: Sawai Madhopur: शिक्षक पर लैब में छेड़छाड़ और ‘बैड टच’ के आरोप, प्रधानाचार्य पर निजी कमरे में बुलाने के आरोप
इसके बाद बुधवार को बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण डबोक थाने पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया। मृतका के पति अशोक गमेती ने बताया कि फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों की भारी कमी थी। अगर सुरक्षा के इंतजाम होते तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन का कोई व्यक्ति अस्पताल में हाल जानने तक नहीं पहुंचा।
अशोक ने बताया कि पति-पत्नी दोनों ही उस फैक्ट्री में काम करते थे। अब उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं, जिनकी पूरी जिम्मेदारी अब उन पर है। उन्होंने सरकार और फैक्ट्री प्रबंधन से आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा देने की मांग की है। इसी मांग को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया।
पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर परिजनों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी।
डबोक थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया कि हादसे में 33 वर्षीय महिला सोवनी बाई की मौत हुई है। फैक्ट्री प्रबंधन और मृतका के परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।