Udaipur: उदयपुर के कैलाश पटेल ने शुरू की 1,400 किमी की पदयात्रा, शांति–सद्भाव का संदेश देने का लिया संकल्प
उदयपुर के कैलाश पटेल ने देश में शांति, सद्भाव और सामाजिक एकजुटता का संदेश फैलाने के लिए माता वैष्णोदेवी धाम तक 1,400 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की।
विस्तार
देश में शांति, सद्भाव और सामाजिक एकजुटता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से उदयपुर निवासी कैलाश पटेल ने माता वैष्णोदेवी धाम तक 1,400 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का शुभारंभ किया है। उदयपुर के सबलपुरा क्षेत्र में भव्य पूजा-अर्चना और विदाई समारोह के बाद वे इस लंबी यात्रा पर निकल पड़े। इस लगभग 40 दिन लंबी पदयात्रा के दौरान कैलाश पटेल राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से होते हुए आमजन तक नशा-उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सौहार्द का संदेश पहुंचाएंगे।
विदाई कार्यक्रम में पूरा सबलपुरा क्षेत्र “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा। ढोल-नगाड़ों की थाप पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और सैकड़ों नागरिकों ने कैलाश पटेल को माल्यार्पण कर उत्साह बढ़ाया। धार्मिक अनुष्ठानों, भजन-संकीर्तन और हवन के बीच उनकी यात्रा की शुरुआत हुई। कैलाश पटेल प्रतिदिन 40 से 50 किलोमीटर पैदल चलने का लक्ष्य लेकर निकले हैं। उन्होंने कहा, “आज देश को सबसे ज्यादा जरूरत आपसी भाईचारे और सकारात्मक सोच की है। समाज के हित में उठाया गया एक छोटा कदम भी बड़ा परिवर्तन ला सकता है।”
ये भी पढ़ें- Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया
यह उनकी दूसरी यात्रा है। इससे पहले 2019 में भी वे उदयपुर से वैष्णोदेवी तक पैदल यात्रा कर चुके हैं। उस अनुभव ने उन्हें दोबारा इस कठिन मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उनके अनुसार, यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवता और राष्ट्रहित की सेवा का माध्यम भी है। यात्रा को लेकर क्षेत्र में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। कई सामाजिक और धार्मिक संगठन मार्ग में उनका स्वागत कर रहे हैं, जल-सेवा और भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी पहल को प्रेरणादायक बताते हुए शुभकामनाएं दे रहे हैं। विदाई समारोह में युवा नेता अतुल चंडालिया, समाजसेवी अर्जुन पालीवाल, नितुल चंडालिया, प्रेम डांगी, विजय पालीवाल, विजय राजपूत, मुदित शर्मा, दिवाकर शर्मा सहित कई युवा और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। परिवारजनों ने उनकी सुरक्षित और सफल यात्रा के लिए मंगलकामनाएं दीं।