सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Udaipur News: Notorious drug trafficker came for treatment, ANTF cordons area and arrests him in city raid op

Udaipur News: इलाज के कराने उदयपुर आया था कुख्यात नशा तस्कर, एएनटीएफ ने घेराबंदी कर शिकंजे में लिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Wed, 21 Jan 2026 06:35 PM IST
विज्ञापन
सार

उदयपुर एएनटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को उदयपुर के एक निजी हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह पिछले चार साल से फरार चल रहा था।

Udaipur News: Notorious drug trafficker came for treatment, ANTF cordons area and arrests him in city raid op
इलाज कराने उदयपुर आया कुख्यात तस्कर हिरासत में - फोटो : credit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इलाज कराने उदयपुर पहुंचे एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीते चार वर्षों से फरार चल रहा था और राजस्थान के टॉप टेन वांछित तस्करों में शामिल था।

Trending Videos


एएनटीएफ के महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंवरलाल एक डील के दौरान हुए सड़क हादसे में घायल हो गया है और इलाज के लिए उदयपुर आने वाला है। सूचना मिलते ही एएनटीएफ ने शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों पर निगरानी शुरू कर दी। जैसे ही आरोपी जेपी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय कंवरलाल पुत्र ओंकारलाल, निवासी निकुंभ, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान के टॉप-10 फरार अपराधियों में शामिल था। वह पूरे मारवाड़ और मेवाड़ क्षेत्र में अफीम और डोडा चूरा तस्करी का मुख्य सूत्रधार रहा है। आरोपी मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से मादक पदार्थ मंगवाकर निकुंभ क्षेत्र में अपने ठिकानों पर स्टॉक करता था।

ये भी पढ़ें: Jodhpur News: एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात 007 गैंग का सरगना गिरफ्तार, 48 मामलों में वांछित था

जांच में सामने आया है कि कंवरलाल आठवीं कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ आवारागर्दी करने लगा। पिता ने उसे खेती-बाड़ी में लगाया, लेकिन उसका मन वहां नहीं लगा। बाद में उसने एसटीडी बूथ खोला, मगर कम आमदनी से संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद वह महाराष्ट्र चला गया, जहां उसने होटलों में वेटर के रूप में काम किया। वहां नशा कारोबारियों की शानो-शौकत देखकर वह प्रभावित हुआ और गांव लौटकर मादक पदार्थ तस्करी के धंधे में उतर गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने भाई-भतीजों को भी तस्करी के नेटवर्क में शामिल कर लिया था। फरारी के दौरान यही लोग ग्राहकों से सौदे करते थे। कंवरलाल उन्हें कमीशन देता था और स्वयं गुप्त ठिकानों पर रहकर पूरे नेटवर्क का संचालन करता था।

कड़े जाने से बचने के लिए कंवरलाल मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था। वह ग्राहकों के सामने कभी दिनेश तो कभी रमेश नाम बताकर सौदे करता था। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। एएनटीएफ अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान नशा तस्करी से जुड़े कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed